/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/07/1000160092-2025-07-07-21-56-35.jpg)
सरकार का पुतला फूंकते अभावि के लोग Photograph: (Original)
YBN PALAMU:-
Advertisment
राज्य सरकार होश में आओ ,छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करो, छात्रों के सम्मान में विद्यार्थी परिषद मैदान में आदि नारे लगाए गए। मेदिनीनगर के नगर मंत्री उत्कर्ष तिवारी ने कहा कि सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। इसे सहन नहीं किया जाएगा। सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द छात्रों को न्याय देने का कार्य करें अन्यथा परिषद के कार्यकर्ता छात्रों के सम्मान में पुरजोर सरकार का विरोध करेंगे व उग्र आंदोलन करेंगा। मौके पर नगर सह मंत्री गगन सिंह, विद्यार्थी विस्तारक उत्कर्ष नन्द, अक्कू कुमार, लक्की कुमार, पार्थ सेनी, सुमित कुमार, अंबुज मिश्रा, लव कुश कुमार, आयुष सोनी, हर्ष पांडे, रितिक तिवारी सहित काफी छात्र उपस्थित थे |
Advertisment