Advertisment

PALAMU:-सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द करने के विरोध में अभाविप ने फूंका सरकार का पुतला

छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करें सरकार: उत्कर्ष | (पलामू): झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के जारी परीक्षा फल व आरक्षी सिपाही भर्ती आदि को रद्द करने के विरोध में अभाविप ने सोमवार की शाम छह मुहान पर सरकार का पुतला फूंका।

author-image
Md Zeeshan Samar
1000160092

सरकार का पुतला फूंकते अभावि के लोग Photograph: (Original)

YBN PALAMU:-

Advertisment

राज्य सरकार होश में आओ ,छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करो, छात्रों के सम्मान में विद्यार्थी परिषद मैदान में आदि नारे लगाए गए। मेदिनीनगर के नगर मंत्री उत्कर्ष तिवारी ने कहा कि सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। इसे सहन नहीं किया जाएगा। सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द छात्रों को न्याय देने का कार्य करें अन्यथा परिषद के कार्यकर्ता छात्रों के सम्मान में पुरजोर सरकार का विरोध करेंगे व उग्र आंदोलन करेंगा। मौके पर नगर सह मंत्री गगन सिंह, विद्यार्थी विस्तारक उत्कर्ष नन्द, अक्कू कुमार, लक्की कुमार, पार्थ सेनी, सुमित कुमार, अंबुज मिश्रा, लव कुश कुमार, आयुष सोनी, हर्ष पांडे, रितिक तिवारी सहित काफी छात्र उपस्थित थे |

Advertisment
Advertisment