Advertisment

PALAMU:-सहायक आचार्य नियुक्ति को चयनित 97 अभ्यर्थियों की हुई काउंसलिंग

पलामू के मध्य विद्यालयों को मिलेंगे भाषा के शिक्षक-शिक्षिकाएं | स्थानीय मुख्यमंत्री उत्कृष्ट प्लस टू उवि (पलामू जिला स्कूल) के प्रशाल में मध्य विद्यालयों के लिए वर्ग छह से आठ के लिए भाषा विषय के लिए चयनित सहायक आचार्य की नियुक्ति को ले काउंसलिंग हुई।

author-image
Md Zeeshan Samar
1000191927

चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच करते शिक्षा विभाग की टीम व मौजूद डीएसई, Photograph: (ORIGINAL)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

YBN PALAMU:-

इसकी निगरानी बतौर नोडल पदाधिकारी जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू ने किया। शिक्षा विभाग की पांच टीम ने अलग-अलग टेबल पर एक-एक अभ्यर्थी के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों, जाति समेत अन्य संबंधित प्रमाण पत्रों व आवश्यक कागजातों की जांच की। टीम का निर्देशन पलामू के जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश व जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार ने किया। राज्य स्तर पर शिक्षा विभाग ने भाषा के 97 अभ्यर्थियों का चयनकर सूची पलामू जिला को भेजी है। इन सबका चयन सरकार की आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा के परिणाम के आधार पर किया गया है। इस संबंध में पलामू के डीएसई संदीप कुमार ने बताया कि सभी 97 चयनित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कर ली गई। इसमें डायट की प्राचार्य अमृता सिंह,जिला के सभी बीईईओ , विशेषज्ञ शिक्षक व डीएसई कार्यालय के लिपिकों की सेवा ली गई है। ये लोग जारी नियम के अनुसार अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की बिंदुवार गहनता से जांच की है।

Advertisment
Advertisment