/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/1000163175-2025-07-20-22-07-26.png)
YBN CRIME PALAMU Photograph: (Original)
YBN PALAMU:-
पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम गुलामे मुस्तफा उर्फ गुड्डू 22 वर्ष मुस्लिम नगर कसाई मोहल्ला बताया। इसकी तलाशी लेने पर पैंट के दाएं तरफ कमर में खोंसा हुआ एक देशी कट्टा व पैंट के पाकेट से जिंदा गोली बरामद किया गया। अग्नेयास्त्र के संबंध में उसने कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया और न ही भविष्य में कोई कागजात प्रस्तुत करने की बात कही। शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने गिरफ्तारी की पु़ष्टि की है। उन्होंने बताया कि शनिवार की रात्रि 11:45 बजे गश्ती के क्रम में कोयल नदी किनारे शिवाला रोड की ओर से एक संदिग्ध व्यक्ति घुमता हुआ दिखा। संदेह होने पर गश्ती दल पुलिस ने उस व्यक्ति को रोकने का इशारा किया। वह पुलिस गाड़ी देखकर भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने उसे खदेड़कर पास के ही नवनिर्मित मकान के निकट पकड़ लिया। उससे पूछताछ करने के बाद हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शहर थाना में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया। छापेमारी अभियान में शहर थाना प्रभारी के साथ एसआई चंद्रशेखर यादव, एएसआई प्रियरंजन कुमार, टीओपी वन प्रभारी इंद्रदेव पासवान समेत पुलिस के कई जवान शामिल थे।