/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/25/1000171548-2025-07-25-21-01-30.jpg)
बरामद अवैध डोडा व 33 लख रुपए के साथ गिरफ्तार तस्करों की जानकारी देते पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन। Photograph: (ORIGINAL)
YBN PALAMU:-
जब पुलिस ने पिपराटांड़ थाना क्षेत्र में छापेमारी कर तीन क्विंटल 14 किलोग्राम डोडा बरामद किया। इस दौरान 32 लाख 90 हजार 400 रुपये नकद, चार लग्जरी वाहन,12 मोबाइल फोन और तस्करी से संबंधित अन्य उपकरण भी जब्त किए गए। इस सनसनीखेज खुलासे ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस ने पंजाब के चार तस्करों सहित स्थानीय चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान हरमीत सिंह, पारस चौहान, सतबीर सिंह, और ओमप्रकाश तिवारी (सभी लुधियाना, पंजाब निवासी) के रूप में हुई है। वहीं स्थानीय आरोपी डब्लू यादव, उनके पुत्र रिंकू यादव, पिंटू यादव और नीरज कुमार पासवान (सभी पिपराटांड़ क्षेत्र के निवासी) हैं। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने शुक्रवार की शाम पत्रकारों को बताया कि
उन्हें पंजाब से एक महिला का फोन आया, जिसमें उसने अपने भाई के झारखंड में अपहरण की सूचना दी। महिला ने यह भी बताया कि अपहरणकर्ताओं ने फिरौती में 7.50 लाख रुपये मांगे हैं और वह एक खाते में यह रकम डाल चुकी है। जब पुलिस ने उस खाते की जांच की, तो पता चला कि अपहृत युवक को पिपराटांड़ के लोहरसी गांव में रहने वाला नीरज पासवान, जो कि एक चौकीदार का बेटा है, ने अपने घर में बंधक बनाकर रखा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और पूरे गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया। एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रारंभिक जांच में पिपराटांड़ थाना पुलिस की संभावित मिलीभगत की बात सामने आई है। इस एंगल से भी गहराई से जांच की जा रही है। इस छापेमारी अभियान में एसडीपीओ लेस्लीगंज मनोज कुमार झा, पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन, रामचंद्र सिंह, ओमप्रकाश बैठा आदि मौजूद थे।