/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/06/1000248013-2025-11-06-19-01-27.jpg)
...सतबरवा प्रखंड के गांवों में निकली पदयात्रा में शामिल भाकपा के जिला सचिव व अन्य। Photograph: (Orignal)
PALAMU:-
इसका नेतृत्व भाकपा के पलामू जिला सचिव रूचिर कुमार तिवारी ने किया। पदयात्रा के दौरान आम जनता की समस्याएं सुनी गई। पूरे हालात का जायजा लिया गया। पदयात्रा के दौरान तिवारी ने कहा कि सबसे अधिक दलित व आदिवासी वाले सतबरवा प्रखंड में आज तक खतियानी जमीन की रसीदें तक नहीं कट रहीं हैं। अंचलाधिकारी गरीबों के कार्यों में आनाकानी करते हैं। बार-बार दौड़ाने का काम करते हैं। कहा कि जिला के थाना व प्रखंड कार्यालय भ्रष्टाचार में अव्वल है। सतबरवा थाना व प्रखंड कार्यालय में बिना रिश्वत के कहीं कोई काम नहीं हो रहा है। थाना प्रभारी गरीब व आदिवासी वर्ग के लोगों पर ही कानून का डंडा चलाने में सक्रिय हैं। इस अवसर पर अंचल सचिव रंग बहादुर सिंह ने कहा कि किसी भी कीमत पर गरीबों का हक-अधिकार नहीं छीनने देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जीवन सिंह ने की। पदयात्रा में राज्य कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र सिंह, नसीम राईन, आर्यन पांडेय, रामचंद्र सिंह, ललन राम, शंकर सिंह, केशर सिंह, भोला उरांव, सरजू मेहता, कृष्णा सिंह, सरस्वती देवी, रामू कुमार, सरिता देवी आदि काफी कार्यकर्ता व ग्रामीण शामिल थे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us