Advertisment

PALAMU:-जलजीवन मिशन के कार्यों से डीसी असंतुष्ट, जेई के कार्यों की होगी समीक्षा

विरूद्ध कार्रवाई का निर्देश | पलामू की डीसी समीरा एस. ने गुरुवार को जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन समेत पेयजल आधारित क्रियांवित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की है।

author-image
Md Zeeshan Samar
1000208012

जल जीवन मिशन की बैठक की समीक्षा करती पलामू की डीसी समीरा एस। Photograph: (Original)

YBN PALAMU:-

इस दौरान डीसी ने ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति को हस्तगत कराए गए योजनाओं की जानकारी हासिल की। कार्य प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीसी ने स्थानीय स्तर पर मुखिया से वार्ता कर योजना को हस्तगत कराने की प्रक्रिया में तेजी लाने की बात कही। एसवीएस इन्सेप्क्शन के तहत धीमी गति से कार्य होने संबंधी जानकारी लेते हुए उन्होंने कार्य के लिए प्रतिनियुक्त किये गये लघु सिंचाई के कनीय अभियंता को अपना शत-प्रतिशत सहयोग देने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि अगली बैठक में लघु सिंचाई के कनीय अभियंताओं द्वारा किये गये कार्यों का अलग से समीक्षा की जाएगी। इसी तरह हर-घर जल योजना की अद्यतन स्थिति, पीडब्लूएस एसेट, वाटर गुणवत्ता जांच आदि की समीक्षा की गई । बैठक में डीसी ने एमवीएस योजना के तहत कार्य कर रहे संवेदकों को कार्य में गति लाने व गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया। कहा कि कार्य गुणवत्ता के मानकों पर कार्य नहीं करने वाले संवेदकों को डिबार कर जुर्माना वसूल किया जाएगा। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिला को निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति का अनुश्रवण, ग्राम स्तर पर स्वच्छता ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के क्रियावयन के लिए ग्राम योजना तैयार करने, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ग्राम स्तर पर निर्मित विभिन्न संरचनाओं, व्यक्तिगत घरेलू शौचालय, सामुदायिक स्वच्छता परिसर, गोबर गैस प्लांट, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट, ओडीएफ गांवों का सत्यापन, ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से ग्राम स्तर पर ठोस व तरल कचरा प्रबंधन संबंधित संरचनाओं का निर्माण आदि विषयों पर समीक्षा की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन के अलावा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, जेजेएम व एसबीएम के जिला समन्वयक उपस्थित थे।

Advertisment
Advertisment