Advertisment

PALAMU:-पलामू के डीसी ने किया पीडीएस व आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण, सुधार का निर्देश

पलामू जिला की उपायुक्त समीरा एस व जिला स्तरीय टीम ने शनिवार को लेस्लीगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में संचालित जन वितरण प्रणाली के दुकानों व कई आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।

author-image
Md Zeeshan Samar
1000215708

आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों से जानकारी लेती पलामू की समीरा एस। Photograph: (ORIGINAL)

YBN PALAMU:-

सभी वरीय पदाधिकारी लेस्लीगंज प्रखंड कार्यालय पहुंचे। यहां सभागर में उपायुक्त ने टीम के सदस्यों के साथ बैठक की।पदाधिकारियों को निरीक्षण के लिए पंचायतों का आवंटन किया। जांच के बाद उपायुक्त ने जांचकर्ता पदाधिकारियों के साथ पुनः बैठक की‌ प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन की समीक्षा की। जांच अभियान का अंतिम प्रतिवेदन तैयार कर जन वितरण प्रणाली के दुकानों व आंगनबाड़ी केंद्रों के बेहतर संचालन में भविष्य में बदलाव करने का निर्णय लिया। वे खेतों के रास्ते पगडंडी के सहारे तीन आंगनबाड़ी केंद्रों में पहुंची।निरीक्षण के दौरान पाया कि 20 बच्चों का खाना बनाने की बात कही गई आऔर सात बच्चे ही उपस्थित पाए गए।

 इस औचक निरीक्षण में उपायुक्त समीरा स्वयं सांगबार पंचायत में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र अखौरी दीदरी टू पहुंची। केंद्र तक पहुंचने के लिए उन्हें खेतों की मेड़ से होकर चलना पड़ा। केंद्र पहुंचते ही उन्होंने सड़क नहीं होने के कारणों की जानकारी ली। केंद्र में पढ़ रहे बच्चों से मिलने वाले खाने की सामग्रियों के संबंध में जानकारी ली। बच्चों के वजन मापने के यंत्र में बैटरी नहीं पाई । उपस्थिति पंजी से मिलान कर पाया कि औसतन इस केंद्र पर 7 से 9 बच्चे ही आते हैं बावजूद खाना 20 बच्चों का बनता है। इस विषय पर उन्होंने सेविका से जवाब तलब किया। यहां बच्चों द्वारा शौचालय का उपयोग नहीं होने का मामला प्रकाश में आया। केंद्र के समीप लगे चापाकल के खराब जाने से उसका उपयोग नहीं होने का मामला संज्ञान में आया। बच्चों ने बताया कि उन्हें प्रतिदिन अंडा नहीं दिया जाता है। इसके बाद उपायुक्त ने भंडार टोला में सेविका सविता देवी के घर में संचालित हो रहे केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान तय समय से पहले ही बच्चों को छुट्टी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया। कुंवरबांध आंगनबाड़ी केंद्र में विभिन्न विषयों पर सेविका कीबताई गई बातों व बच्चों के बातों में अंतर पाया।

Advertisment
Advertisment