Advertisment

PALAMU:-देसी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी गिरफ्तार

सुनसान जगह के एक मकान में बैठा था अपराधी|| पलामू: हुसैनाबाद थाना पुलिस ने पथरा टांड़ के निकट सुभाष कुमार चौधरी नामक अपराधी को देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस व एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया।

author-image
Md Zeeshan Samar
1000163175

PALAMU crime Photograph: (YBN)

YBN PALAMU:-

Advertisment

पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने रविवार को जानकारी दी कि शनिवार देर शाम गुप्त सूचना मिली की पथरा टांड़ गांव के पास सुभाष कुमार चौधरी नामक युवक अवैध हथियार व गोली के साथ एलबेस्डर वाले घर में है। बताया कि सूचना मिलते ही छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवान स्थल पर पहुंच कर उक्त घर की घेराबंदी कर दी। पुलिस घर में प्रवेश की तो एक कमरा में बैठा युवक भागने का प्रयास किया। सशस्त्र बल के सहयोग से उसे दबोच लिया गया। उसने अपना नाम सुभाष कुमार चौधरी बताया। वह हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के चनकार कस्तूरी गांव का निवासी बताया जाता है। तलाशी के दौरान उसके कमर से एक देशी कट्टा व पैंट के पाकेट से दो जिंदा गोली व एक मोबाईल बरामद किया गया है। इस संबंध में हुसैनाबाद थाना कांड संख्या 178/25, धारा-25(1-बी ) ए/26 आर्म्स एक्ट के तहता मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि छापामारी दल में उनके साथ पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश सिंह, कमल किशोर पांडेय, सौरभ चौबे, रमन यादव, नर्वदेश्वर सिंह, सहायक अवर निरीक्षक कालिका राम व हुसैनाबाद थाना सशस्त्र बल शामिल थे।

Advertisment
Advertisment