Advertisment

PALAMU:-प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को विद्यालयों में क्रियांवित करें प्रशिक्षक : एडीपीओ

बीआरसी सुदना में जिला स्तरीय तीन दिनी कार्यशाला संपन्न | पलामू: स्थानीय सूदना स्थित बीआरसी सभागार में बुधवार को पलामू जिला स्तरीय आयोजित तीन दिनी कैस्केड वर्कशाप (मास्टर प्रशिक्षकों को किसी विषय पर प्रशिक्षित करना) संपन्न हो गया।

author-image
Md Zeeshan Samar
BRC

प्रशिक्षण समापन समारोह में प्रमाण पत्र के साथ Photograph: (ORIGNAL)

YBN PALAMU:-

समापन समारोह में पलामू समग्र शिक्षा अभियान के एडीपीओ अबुंजा पांडेय ने कहा कि प्रशिक्षण शिक्षक समुदाय को दक्ष बनाता है। यह शिक्षण पद्धतियों में नवचार को प्रोत्साहित करेगा। शिक्षक प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को अपने विद्यालयों में क्रियांवित करेगें। इससे छात्रों में विज्ञान व गणित के प्रति रूचि व उत्साह पैदा होगा। कार्यक्रम में एपीओ मनोज मिश्रा ने कहा कि इस प्रशिक्षण में पलामू जिले के सभी शिक्षकों ने नवीनतम शिक्षण तकनीकों को समझा और प्रशिक्षण में शिक्षकों को तकनीकों के साथ शैक्षणिक उपकरणों से परिचित कराया गया। इससे वे कक्षा में बच्चों की रूचि बढा सकेंगे। बच्चों में रटने के बजाए समझने की प्रवृति विकसित करेंगे। इंस्पाइरिंग इंडिया इन रिसर्च इंनोवेशन एंड स्टेम (आइआरआईएसई) पुणे व झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (जेईपीसी) के मार्गदर्शन में यह दूसरे चरण के तहत प्रशिक्षण हुआ। इसके सफल संचालनकर्ता पलामू जिले के चार इंनोवेंशन चैंपियंस शिक्षक दीपक कुमार, कंचन बाला, दीपक कुमार रंजन व नीरज कुमार पांडेय ने शिक्षकों ने अपने अनुभव व ज्ञान को साझा किया। प्रशिक्षण में शामिल 68 शिक्षकों को सक्रिय रूप से विभिन्न गतिविधियों में संलग्न किया। प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों ने प्रशिक्षण को अत्यधिक प्रभावशाली व प्रेरणादयक बताया। कहा कि शिक्षण दृष्टिकोण को और अधिक सृजनात्मक व प्रभावशाली बनाएगें। इससे छात्रों को विज्ञान और गणित में बेहतर समझ प्राप्त होगी। कार्यक्रम के समापन पर आइआरआईएसई पुणे के प्रतिनिधि पंकज यादव सभी शिक्षकों को भविष्य में इस ज्ञान का उपयोग कर अपनी शिक्षण पद्धतियों में सुधार करने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण में विज्ञान एवं प्रौधोगिकी विभाग भारत सरकार , रायल सोसाईटी आफ केमिस्ट्री, ब्रिटिश काउंसिल, टाटा ट्रस्ट एवं टाटा टेक्नोलाजीज का सहयोग रहा।

Advertisment
Advertisment