Advertisment

PALAMU:-दर्जनों गांव के सैकड़ो घरों में घुसा पानी

प्रभावित परिवार दूसरे के घरों में ले रखा है शरण । पलामू में 36 घंटे से हो रही लगातार वर्षा के कारण बुधवार को पलामू जिला के गांवों से लेकर शहर तक जनजीवन प्रभावित हो गया है।

author-image
Md Zeeshan Samar
1000165815

पांकी प्रखंड के सगलीम गांव में भुईयां परिवार के घरों में घुसा पानी, Photograph: (ORIGINAL)

YBN PALAMU:-

Advertisment

शहर के निचले सलम एरिया में भारी जल जमाव के कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया है। जिला सभी प्रखंडों के दर्जनों गांव के सैकड़ो घरों में पानी घुस गया है। सैकड़ो प्रभावित परिवार अपना घर बार छोड़कर दूसरी जगह शरण ले रखा है। दर्जनों परिवार के लोग घरों में ताला लगाकर दूसरे प्रखंड व गांव में रह रहे सगे संबंधियों के यहां शरण ले रखा है। पांकी प्रखंड के सगलीम पंचायत के कई गांव में क्षतिग्रस्त आहार का पानी घरों में घुस गया है। इस कारण सागलीम गांव स्थित सरयू भुईयां, संजू भुईयां ,उदय भुईयां लक्ष्मण भुइयां,संजय भुईयां,राजकुमार भुईयां ,अजय कुमार राम, सुनीता कुंवर आदि के घरों में पानी घुस गया है l

IMG-20250716-WA0050
भरी गांव में आहार के जल निकासी वाले क्षेत्र में हुए अतिक्रमण की ग्रामीणों से जानकारी लेते पांकी अंचल के सीओ राजकुमार। Photograph: (ORIGNAL)
Advertisment

प्रभावित परिवार के सारे सदस्य घर द्वार छोड़कर व कई परिवार ताला लगाकर दूसरी जगह शरण ले रखी है। इधर हुरलोंग पंचायत के भरी गांव के आहार से पानी की निकासी वाले क्षेत्र को कई दबंगों ने अतिक्रमण कर रखा है‌। इस कारण जल निकासी बंद हो गई है। इससे आहार आहार का जलस्तर काफी बढ़ गया है। इसके किनारे बसे दर्जनों मकान जल जमाव की जद में आ गए हैं।

Advertisment
IMG-20250716-WA0047
पांकी प्रखंड के रन्ने गांव में सड़क पर बहता पानी। Photograph: (ORIGINAL)

खेतों में भारी जल जमा होने से खेती-बाड़ी पूरी तरह प्रभावित हो गई है। धान के बिहन पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं । गांव के सैकड़ो घरों में पानी घुस जाने की सूचना पर पांकी अंचल के सीओ राज कुमार ने बुधवार को प्रभावित गांव का दौरा किया। क्षति का आंकलन किया। सीओ राज कुमार ने जागरण को बताया कि आपदा प्रबंधन कोष से पीड़ित परिवारों की मदद की जाएगी।

Advertisment
Advertisment