/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/16/1000165815-2025-07-16-20-33-03.jpg)
पांकी प्रखंड के सगलीम गांव में भुईयां परिवार के घरों में घुसा पानी, Photograph: (ORIGINAL)
YBN PALAMU:-
शहर के निचले सलम एरिया में भारी जल जमाव के कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया है। जिला सभी प्रखंडों के दर्जनों गांव के सैकड़ो घरों में पानी घुस गया है। सैकड़ो प्रभावित परिवार अपना घर बार छोड़कर दूसरी जगह शरण ले रखा है। दर्जनों परिवार के लोग घरों में ताला लगाकर दूसरे प्रखंड व गांव में रह रहे सगे संबंधियों के यहां शरण ले रखा है। पांकी प्रखंड के सगलीम पंचायत के कई गांव में क्षतिग्रस्त आहार का पानी घरों में घुस गया है। इस कारण सागलीम गांव स्थित सरयू भुईयां, संजू भुईयां ,उदय भुईयां लक्ष्मण भुइयां,संजय भुईयां,राजकुमार भुईयां ,अजय कुमार राम, सुनीता कुंवर आदि के घरों में पानी घुस गया है l
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/16/img-20250716-wa0050-2025-07-16-20-34-25.jpg)
प्रभावित परिवार के सारे सदस्य घर द्वार छोड़कर व कई परिवार ताला लगाकर दूसरी जगह शरण ले रखी है। इधर हुरलोंग पंचायत के भरी गांव के आहार से पानी की निकासी वाले क्षेत्र को कई दबंगों ने अतिक्रमण कर रखा है। इस कारण जल निकासी बंद हो गई है। इससे आहार आहार का जलस्तर काफी बढ़ गया है। इसके किनारे बसे दर्जनों मकान जल जमाव की जद में आ गए हैं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/16/img-20250716-wa0047-2025-07-16-20-35-09.jpg)
खेतों में भारी जल जमा होने से खेती-बाड़ी पूरी तरह प्रभावित हो गई है। धान के बिहन पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं । गांव के सैकड़ो घरों में पानी घुस जाने की सूचना पर पांकी अंचल के सीओ राज कुमार ने बुधवार को प्रभावित गांव का दौरा किया। क्षति का आंकलन किया। सीओ राज कुमार ने जागरण को बताया कि आपदा प्रबंधन कोष से पीड़ित परिवारों की मदद की जाएगी।