Advertisment

PALAMU:-संस्कारयुक्त शिक्षा से बच्चों में आएगी नैतिकता:अविनाश देव

संत मरियम आवासीय विद्यालय का टाउन हल में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी पलामू: संत मरियम आवासीय विद्यालय का शहर के टाउन हाल में 'अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी' आयोजन की गई।

author-image
Md Zeeshan Samar
st

अभिभावक- शिक्षक संगोष्ठी का उद्घाटन करते स्कूल के अध्यक्ष अविनाश देव। Photograph: (ORIGNAL)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

YBN PALAMU:-

 इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में शिक्षकों व अभिभावकों के बीच तालमेल और संवाद को मजबूत करना था। इसमें शिक्षा, संस्कार व रचनात्मकता को समान महत्व दिया गया। 

विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव ने कहा कि"शिक्षा सिर्फ अंक बटोरने का जरिया नहीं बल्कि यह एक ऐसा सागर है जिसमें संस्कार, नैतिकता और मानवीय मूल्यों की धाराएं बहती हैं। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि वे अपने बच्चों को सिर्फ अकादमिक रूप से ही नहीं, बल्कि भावनात्मक व सामाजिक रूप से भी मज़बूत बनाएं। विद्यालय का लक्ष्य ऐसे छात्रों का निर्माण करना है जो न केवल सफल हों, बल्कि एक ज़िम्मेदार और नेक इंसान भी बनें।

 प्राचार्य आदर्श कुमार ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों की प्रगति में सक्रिय रूप से शामिल हों। अभिभावक- शिक्षक मिलकर काम करें तो बच्चे का विकास ज़्यादा प्रभावी होगा । इस दौरान, अभिभावकों को बच्चों के व्यवहार, रुचि और शैक्षणिक प्रदर्शन से जुड़ी बारीकियां साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
संगोष्ठी में भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा हुई। प्रबंधन ने बताया कि जल्द ही छात्रों के लिए विशेष कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें व्यक्तित्व विकास, सार्वजनिक भाषण और नेतृत्व कौशल जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इसके अलावा, खेल प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
संगोष्ठी में  कई अभिभावकों ने भी अपने विचार साझा किए। 
मंच का संचालन शिक्षिका प्रियंका अग्रवाल व शुभांगी मिश्रा ने किया। मौके पर उप-प्राचार्य एसबी शाहा, प्रवीण दुबे, सुधांशु कुमार दुबे, रोशन राज, विकास विश्वकर्मा, ऋषि शर्मा समेत सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं व सैकड़ो अभिभावक मौजूद थे।

Advertisment
Advertisment