Advertisment

PALAMU:-शिक्षा की गुणवत्ता से समझौता नहीं करेगा कालेज प्रबंधन : आशा सिन्हा

पलामू: शिक्षा की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता कालेज प्रबंधन नहीं करेगा। छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए हर संसाधन समय पर पूरा किया जाएगा |

author-image
Md Zeeshan Samar
ELITE

ओरिएंटेशन सह शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल एलिट ग्रुप आफ इंस्टिच्यूसंस परिवार Photograph: (ORIGNAL)

YBN PALAMU:-

। उक्त बातें चियांकी स्थित एलिट ग्रुप आफ इंस्टिच्यूसंस की सचिव आशा सिन्हा ने कही। वे कालेज में बुधवार को पलामू इंस्टिट्यूट आफ फार्मेसी कालेज आयोजित नए सत्र 2025–29 के छात्रों के इंडक्श्न, ओरिएंटेशन सह शिक्षक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थीं। इससे पहले समारोह का शुभारंभ कालेज की सचिव डा आशा सिन्हा, निदेशक बीके द्विवेदी, एलिट पब्लिक बीएड कालेज के प्राचार्य डा जगदंबा सिंह व फार्मेसी कालेज के प्राचार्य डा.अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर निदेशक बीके द्विवेदी ने कहा कि विद्यार्थी संसाधनों का उचित उपयोग कर आगे बढ़ सकतें हैं। एलिट बीएड कालेज के प्राचार्य डा जगदंबा सिंह ने छात्रों के बीच कैम्पस प्लेसमेंट आदि की जानकारी साझा की। फार्मेसी कालेज के प्राचार्य डा. अरविंद कुमार ने छात्र- छात्राओं के बीच आने वाले चार वर्षों के एकेडमिक व एक्सट्रा करिकूलर एक्टिविटी पर विशेष जोर दिया। साथ ही दिशा तय की। विद्यार्थियों के प्रश्नालिटी, मेंटल एबिलिटी व ओवरआल ट्रांसफोरेमेशन की बात की। इससे भविष्य में विद्यार्थी मानसिक, समाजिक व आर्थिक स्तर आत्मनिर्भर हो सकें। समारोह के सफल संचालन में कालेज के शिक्षक राजाबाबू अहिरवार, अमिय रंजन मोहंती, दिव्य देव, हरेकृष्णा बारिक, जावेद करीम, साईं केतन, सारदिंदू बैंक, अंशु कुमारी, प्रिया कुमारी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Advertisment
Advertisment