Advertisment

PALAMU:-पलामू में सादगी से निकलेगा जुलूस-ए-मोहम्मदी : मौलाना रजी

(पलामू): इस्लाम मजहब के बानी (धर्म प्रवर्तक) पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्ललो अलैही वसल्लम की पैदाइश के मौके पर 12 रब्बी अव्वल (5 सितंबर) शुक्रवार को पूरे जिले में जश्न-ए-ईद मिल्लाद-उन्नबी पूरे एहतेमाम के साथ मनाई जाएगी।

author-image
Md Zeeshan Samar
1000197895

संवाददाताओं से बात करते बीच में मौलाना सैयद रजी अहमद Photograph: (Original)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

YBN PALAMU:-

ये बातें एदारा-ए- शरिया के पलामू जिला के सदर (अध्यक्ष)र सह मदीना मस्जिद के खतीब व इमाम मौलाना सैयद रजी अहमद शम्सी ने कही। वे बातचीत में कहा कि मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध लोगों की हुई बैठक में जश्न-ए-ईद मिलाद-उन्नबी से संबंधित कई बिंदुओं पर चर्चा हुई है। तय पाया कि पूरे पलामू जिला में 5 सितंबर को जुलूस-ए-मोहम्मदी सादगी से निकलेगा। डालटनगंज शहर में यह जुलूस सुबह 8 बजे स्थानीय गौसिया मुहल्ला (पहाड़ी) स्थित नूरी मस्जिद के बाहरी क्षेत्र से निकलेगा। इसकी सरपरस्ती उलेमा-ए-कराम करेंगे। जुलूस शहर के पूर्व निर्धारित मार्ग से गुजरेगा। मुसलमानों से शिरकत करने की अपील की गई है। सैयद रजी ने बताया कि जुलूस-ए-मोहम्मदी में मजहबी झंडा लेकर,सिर पर टोपी व पगड़ी पहनकर लोग शामिल हों। आयोजन समिति को सुझाव दिया गया कि जुलूस में डीजे व बाजा का उपयोग नहीं करेंगे। जुलूस में शामिल लोग सड़क किनारे चलेंगे व सिर्फ मजहबी नारे लगाएंगे। राहगीरों को परेशानी नहीं होने देंगे। एंबुलेंस आदि इमर्जेंसी वाहन को गंतव्य तक जाने के लिए रास्ता देंगे। जुलूस में अनजान या गैर जिम्मेवार व्यक्ति को माइक नहीं देंगे। मुस्लिम व्यवसायी अपनी दुकानें बंदकर जुलूस में शामिल हों। मौके पर मुफ्ती मो.मुजीबुल्लाह रिजवी,हाफिज व कारी मो.जसीमउद्दीन शमीमी,मदीना मस्जिद के सदर समी अख्तर आदि शामिल थे।

Advertisment
Advertisment