Advertisment

PALAMU:-रेड़मा सब स्टेशन से आज बंद रहेगी बिजली आपूर्ति

पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर स्थित रेड़मा सब स्टेशन व उससे जुड़े सभी 11 केवी फीडरों में आज रविवार को बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

author-image
Md Zeeshan Samar
YBN

YBN

YBN PALAMU:-

बताया जात है कि मेंटनेंस विभागीय स्तर पर जारी बयान में कहा गया है कि रविवार को संबंधित क्षेत्रों में पेड़ों की टहनियों की छंटाई की जाएगी। यह कार्य सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक चलेगा। इस दौरान रेड़मा सब स्टेशन से जुड़े जीएलए कालेज फीडर, रेड़मा फीडर, हाउसिंग कालोनी फीडर, रांची रोड फीडर, जमुने फीडर व मिनी बैरिया फीडर में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इससे प्रभावित क्षेत्रों में पांकी रोड, रांची रोड, 2 नंबर टाउन, कुम्हार टोली, हाउसिंग कालोनी, बारालोटा, जीएलए कालेज क्षेत्र, रेड़मा चौक, सुरेश सिंह चौक, श्रीराम पथ व सत्संग मंदिर चौक आदि शामिल हैं। जेई संजय खलखो ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए मेंटेनेंस कर शुरू किया गया है। बिजली कटौती के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है।

Advertisment
Advertisment