Advertisment

PALAMU:-परीक्षा को बाधा नहीं सीखने के रूप में देखें: रमाकांत

विद्यार्थी बनाएं नियमित दिनचर्या: सुधीर | पलामू: परीक्षाएं केवल ज्ञान का परीक्षण, बल्कि मेहनत, अनुशासन व आत्मविश्वास का मापक होता है ।

author-image
Md Zeeshan Samar
S M

परीक्षा से पहले एक छात्र को मिठाई खिलाते शिक्षक Photograph: (ORIGNAL)

YBN PALAMU:-

परीक्षाओं को सिर्फ एक बाधा के रूप में न देखें बल्कि इसे सीखने व प्रगति करने के अवसर के रूप में देखें। उक्त बातें स्थानीय पोखराहा स्थित ओरिएंट पब्लिक स्कूल के चेयरमैन रमाकांत मेहता ने कही। वे मंगलवार को स्कूल में आयोजित परीक्षा आयोजन समारोह में बोल रहे थे। कहा कि परीक्षा सफलता के पैमाने को इंगित करता है। स्कूल के डायरेक्टर सुधीर कुमार मेहता ने परीक्षा से पहले बच्चों का मुंह मीठा कराया।कहा कि विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के लिए एक नियमित दिनचर्या बनाएं। समय का सही प्रबंधन करें। यह व्यवस्थित रहने व प्रभावी ढंग से पढ़ाई करने में मदद करेगा। संतुलित आहार लें, पर्याप्त नींद लें। अपने लक्ष्यों को जरूर प्राप्त करेंगे। स्कूल के प्राचार्य धीरज कुमार मेहता ने कहा कि शिक्षक-शिक्षिकाएं पूरी सतर्कता के साथ परीक्षा कक्ष में तैनात रहें। परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न कराएं

Advertisment
Advertisment