YBN PALAMU:-
मुठभेड़ वाले इलाके को पलामू पुलिस ने पूरी तरह से घेर लिया है। दरअसल पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि 15 लाख रुपए का इनामी माओवादी नीतेश यादव का दस्ता हुसैनाबाद इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। इसी सूचना के आलोक में पलामू पुलिस ने बड़ा सर्च आपरेशन शुरू किया। इसमें पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। आपरेशन के दौरान पुलिस ने भी फायरिंग की। इस फायरिंग में एक टाप माओवादी कमांडर को गोली लगने की खबर है। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ क्षेत्र जंगलों से घिरा हुआ है। मुठभेड़ वाले इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है। मुठभेड़ के बाद पलामू पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि इलाके में मुठभेड़ हुई है। पुलिस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है। मालूम हो कि पलामू में हुसैनाबाद व बिहार से सटे सीमावर्ती इलाके में एकमात्र माओवादी दस्ता सक्रिय है। इस दस्ते का नेतृत्व रिजनल कमेटी सदस्य नितेश यादव कर रहा है। इस पर 15 लाख रुपए का इनाम है।
READ MORE PALAMU NEWS:-
https://youngbharatnews.com/palamu/palamufierce-encounter-between-police-and-extremists-huge-amount-of-naxal-material-recovered-9079610