YBN PALAMU:-
ये जानकारी पलामू क सिविल सर्जन डा. अनिल श्रीवास्तव ने दी। वे शनिवार सूचना भवन सभागार में आयोजित मीडिया कार्यशाला में दी। बताया कि अभियान का पहला चरण 15 से 25 अगस्त व दूसरा चरण 26 से 30 अगस्त तक चला। लोगों को जागरूक करने और दवा सेवन को लेकर अफवाहों को तोड़ने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही। दवा खाने से किसी व्यक्ति को गंभीर परेशानी नहीं हुई। मामूली शिकायतें मिलीं, जिनका समाधान तुरंत कर लिया गया। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया मुख्यतः मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होता है और अधिकतर मामलों में पैर प्रभावित होते हैं। मौके पर अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखें। आयोजन में डीपीआरओ डा. असीम कुमार, एपीआरओ विजय कुमार ठाकुर, अजीत तिवारी समेत अन्य कर्मियों की सराहनीय भूमिका रही।