Advertisment

PALAMU:-फाइलेरिया से बचाव के लिए पलामू के 93 प्रतिशत लोगों ने खाई दवा : सीएस

पलामू जिला में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत इस साल बड़ी सफलता मिली है। 15 से 30 अगस्त तक दो चरणों में चलाए गए मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) अभियान में जिला के 93 प्रतिशत लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया गया है।

author-image
Md Zeeshan Samar
1000197903

सूचना भवन सभागार में मीडिया कार्यशाला कार्यशाला का उद्धाटन करते सिविल सर्जन डा अनिल श्रीवास्तव व अन्य Photograph: (Orignal)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

YBN PALAMU:-

ये जानकारी पलामू क सिविल सर्जन डा. अनिल श्रीवास्तव ने दी। वे शनिवार सूचना भवन सभागार में आयोजित मीडिया कार्यशाला में दी। बताया कि अभियान का पहला चरण 15 से 25 अगस्त व दूसरा चरण 26 से 30 अगस्त तक चला। लोगों को जागरूक करने और दवा सेवन को लेकर अफवाहों को तोड़ने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही। दवा खाने से किसी व्यक्ति को गंभीर परेशानी नहीं हुई। मामूली शिकायतें मिलीं, जिनका समाधान तुरंत कर लिया गया। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया मुख्यतः मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होता है और अधिकतर मामलों में पैर प्रभावित होते हैं। मौके पर अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखें। आयोजन में डीपीआरओ डा. असीम कुमार, एपीआरओ विजय कुमार ठाकुर, अजीत तिवारी समेत अन्य कर्मियों की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisment
Advertisment