/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/22/1000259714-2025-11-22-19-21-24.jpg)
संवाददाताओं से बात करती एसपी, पीेछे खड़े आरोपित Photograph: (Orignal)
YBN PALAMU:-
पलामू : शहर थाना क्षेत्र के गौसिया मुहल्ला में शनिवार की सुबह जमीन विवाद में दो पक्षों में फायरिंग हुई । इससे इलाके में हड़कंप मच गया। देर इस घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए शहर थाना पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्तौल व नौ जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार फायरिंग के बाद आरोपित रेलवे स्टेशन की ओर भाग रहे थे और ट्रेन पकड़कर शहर छोड़ने की फिराक में थे। इससे पहले ही पुलिस टीम ने छापेमारी कर उन्हें धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपितों में साई मुहल्ला निवासी अमजद खान, मोहित कुमार व तनवीर शाह शामिल हैं।
भूमि विवाद में चली है गोलियां, सोनू खान था निशाने पर:-
पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने पुलिस सभागार में बताया कि आरोपितों का सोनू खान से पहाड़ी मुहल्ला स्थित जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। इस कारण सोनू को निशाना बनाकर गोली चलाई गई। अमजद खान व मोहित कुमार ने दो अलग-अलग कट्टों से फायरिंग की। तनवीर शाह के पास गोली थी। पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया है। एसपी ने कहा कि अमजद खान का आपराधिक इतिहास रहा है। फिलवक्तवह जमानत पर बाहर था। फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम में शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार, टीओपी-एक प्रभारी इंद्रदेव पासवान, एएसआई संदीप कुमार सहित अन्य पुलिस जवान शामिल थे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)