Advertisment

PALAMU:-निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 20 से : केएन त्रिपाठी

प्रज्ञानंद सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में लगेगा शिविर | राज्य के दो मंत्री करेंगे शिविर का उदघाटन|| : श्री कृष्ण संस्थान की ओर से संचालित सदर प्रखंड के जोरकट क्षेत्र स्थित स्वामी प्रज्ञानंद सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर लगेगा।

author-image
Md Zeeshan Samar
1000166936

परिसदन में संवाददाताओं से बात करते पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी Photograph: (Original)

YBN PALAMU:-

इसका आयोजन 20 व 21 जुलाई को होगा। इसमें दिल्ली के गंगा राम अस्पताल के चिकित्सक सुमन मुंजाल समेत दिल्ली कई अस्पतालों के देश प्रसिद्ध चिकित्सक निशुल्क स्वास्थ्य जांच व इलाज करेंगे। 20 जुलाई को शिविर का उदघाटन झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर व स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी करेेंगे। ये बातें झारखंड के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कही। वे शुक्रवार की शाम स्थानीय परिसदन में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। कहा कि इस शिविर सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक पलामू जिला के लोग अपना स्वास्थ्य जांच करा सकते हैं। बताया कि हृदय रोगी,स्त्री रोग से पीड़ित महिलाएं,ब्लड सुगर,ब्लड प्रेशर समेत अन्य रोगों से ग्रसित रोगियों का निशुल्क जांच व इलाज होगा। बरसात को देखते हुए शिविर में बेहतर प्रबंध किए गए हैं। कहा कि संस्थान कई गांवों को गोद लेकर वहां के लिए चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराने की तैयारी में है। पूछे जाने पर बताया कि वे शिविर के उदघाटन समारोह में श्री कृष्ण संस्थान की सदस्यता ग्रहण करेंगे। कहा कि यह संस्थान जनकल्याण का कार्य करता है। गरीबों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का निरंतर काम कर रहा है। मौके पर मो जावेद खां,रंजन दुबे, राम प्रवेश सिंह, अंकित सोनी, उदय दुबे,अरविंद पासवान, सूर्यदेव पासवान, ध्रुव पांडेय, मो.अली अंसारी,प्रेम पासवान आदि मौजूद थे।

Advertisment
Advertisment