/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/f-d-2025-09-10-20-15-14.jpg)
स्वतंत्रता सेनानियों के स्मृति स्थल पर संकल्प लेते डालटनगंज चैंबर के लोग Photograph: (ORIGNAL)
YBN PALAMU:-
संकल्प सभा में डालटनगंज चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष विनोद उदयपुरी, महासचिव सह निवर्तमान डिप्टी मेयर राकेश कुमार सिंह उर्फ मंगल सिंह , सदस्य परिमल प्रसून, चिन्मय राज, संजीव शर्मा, चिंटू उपस्थित शामिल थे। विनोद उदयपुरी ने बताया कि इसी स्थल पर स्वतंत्रता सेनानियों को पुराने जेल में रखा गया था। 2010 में डालटनगंज चैंबर आफ कामर्स की ओर से पलामू जिला प्रशासन को अवगत भी कराया गया था। आज हम लोगो ने यहां उपस्थित होकर उक्त संकल्प लिया है।