Advertisment

PALAMU:-सरकारी स्कूलों के प्रति नकारात्मक विचारों से बाहर निकलें अभिभावक : डीसी

रजवाडीह मवि में विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक | शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले बच्चों के अभिभावकों को किया सम्मानित || पलामू : जिले की उपायुक्त समीरा एस शनिवार को सदर प्रखंड के रजवाडीह मध्य विद्यालय में आयोजित विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक में शामिल हुईं।

author-image
Md Zeeshan Samar
1000209565

स्कूल परिसर में विधार्थियों के साथ पलामू की डीसी समीरा एस। Photograph: (ORIGINAL)

YBN PALAMU:-

इसमें शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले बच्चों के माता-पिता को सम्मानित किया। इससे पहले शिक्षिका निशा, प्रियंका कुमारी, पूनम रानी, शिक्षक विजय कुमार ठाकुर व प्रयोगशाला प्रशिक्षक अनूप कुमार मिश्रा के नेतृत्व में बच्चों ने उपायुक्त, डीएसई व अन्य अतिथियों को तिलक लगाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक परशुराम तिवारी ने किया। मौके पर डीसी समीरा एस ने कहा कि माता-पिता को बच्चों की पढ़ाई में अपनी भूमिका जरूर निभानी चाहिए। अभिभावकों को हर दिन अपने बच्चों को विद्यालय भेजने व घर पर कम से दो घंटे पढ़ने के लिए प्रेरित करें। इस बोलकर पढ़ना भी शामिल हों। उन्होंने अभिभावकों से अभिभावक-शिक्षक बैठक में नियमित रूप से भाग लेने का आह्वान किया। कहा कि ये बच्चे सिर्फ आपके नहीं हैं हमारे भी हैं। ये देश के कर्णधार हैं। डीसी ने बताया कि वे भी सरकारी स्कूल से पढ़ी हैं। इसलिए अभिभावकों को अपने मन से सरकारी स्कूल के प्रति नकारात्मक विचार निकाल देना चाहिए। उन्होंने विद्यालय में एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत एक पौधा भी लगाया । डीएसई संदीप कुमार ने कहा कि सरकार बच्चों की पढ़ाई के लिए हर सुविधा दे रही है। प्रधानाध्यापक परशुराम तिवारी ने कहा कि उपायुक्त के विद्यालय आने से हम सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का मनोबल ऊंचा हुआ है। बैठक में एडीपीओ अम्बुजा पांडेय, बीपीओ राजीव कुमार सिंह व बीआरपी सत्येन्द्र कुमार पाठक ने भाग लिया।

Advertisment
Advertisment