/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/11/1000208009-2025-09-11-20-21-35.jpg)
दिव्यांग छात्रा को ट्राई साइकिल देते प्रशिक्षु आइएएस हिमांशु लाल Photograph: (ORIGINAL)
YBN PALAMU:-
इसें समग्र शिक्षा अभियान के समावेशी शिक्षा के तहत विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत तीन से 18 आयुवर्ग के दिव्यांग बच्चों की जांच की गई। आवश्यक उपकरण वितरण किया गया। शिविर का उदघाटन प्रशिक्षु आइएएस सह प्रखंड विकास पदाधिकारी हिमांशु लाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। हिमांशु लाल ने कहा कि सरकार से दिव्यांग बच्चों को विशेष लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने लोगो से इस लाभ को लेने की अपील की। कहा कि जन सहभागिता से संबंधित दिव्यांग विद्यार्थियों तक यह लाभ पहुेच सकेगा। जरूरत है हर स्तर पर दिव्यांगों के लिए लोग आगे बढ़ें। शिविर में पूर्व से चयनित 33 बच्चों की उनकी आवश्यकता अनुसार सहायक उपकरण ट्राईसाइकिल,व्हील चेयर, कान की मशीन, कैलिपर, ब्रैल कीट आदि का वितरण किया गया। साथ ही 36 नए बच्चों को उपकरण के चिहृित किया गया। इन्हें माह जनवरी 2026 में उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा। शिविर में जिला समावेशी शिक्षा प्रभारी राजीव चौबे, एलिम्को के पांच विशेषज्ञ अमित कुमार, अरविंद पाल, नरेंद्र कुमार, मोहित यादव व राजेश कुमार उपस्थित थे। शिविर को सफल बनाने में रामगढ़ मुखिया उमाशंकर प्रसाद, शिक्षा विभाग के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रोहित कुमार गुप्ता समेत अनुज कुमार ,कैसर अंसारी , सुनील कुमार, राजीव प्रसाद, वासुदेव यादव आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।