/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/08/1000160816-2025-07-08-20-09-09.jpg)
विजेता टीम के साथ समग्र शिक्षा अभियान के एडीपीओ, एपीओ व अन्य। Photograph: (ORIGINAL)
YBN PALAMU:-
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन पलामू के डीईओ सौरभ प्रकाश,डीएसई संदीप कुमार, एडीपीओ अंबुज्य पांडेय व एपीओ उज्ज्वल मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। अंडर 17 बालक वर्ग की प्रतियोगिता में हैदरनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय व सतबरवा प्रखंड मुख्यालय स्थित सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय की टीम के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। इसमें हैदरनगर प्लस टू उच्च विद्यालय विजेता व सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय सतबरवा की टीम उपविजेता बनी। विजेता व उपविजेता टीम के कप्तान व खिलाड़ियों को कप, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मालूम हो कि इस प्रतियोगिता में अंडर 15 बालक,अंडर 17 बालक व अंडर 17 बालिका टीम में शमिल होंगी। यह प्रतियोगिता 10 जुलाई तक संचालित होगी। प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता 13 जुलाई को गढ़वा में खेला जाएगा। मैच संचालन में मो. इद्रीस, साहब सिंह, सौराज सिंह, कौशल कुमार, दीपेंद्र कुमार, प्रमोद मेहता आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रत्येक ग्रुप की विजेता टीम प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने गढ़वा जाएगी। मौके पर रामगढ़ के बीपीओ रोहित गुप्ता, सदर प्रखंड के बीपीओ राजीव रंजन सिंह समेत नरेंद्र कुमार सिंह,अमोद सिन्हा,नीरज कुमार,अजय पांडेय,अतुल अखौरी,संजय रंजन, शिक्षक आलोक तिवारी आदि उपस्थित थे।