Advertisment

PALAMU:-हज-ए-उमरा के लिए रवाना हुआ आजमीन का काफिला

पलामू जिला मुख्यालय से हज-ए-उमरा के लिए एक आजमीन का काफिला मक्का मुअज्जमा व मदीना मनव्वरा के लिए रवाना हुआ |.

author-image
Md Zeeshan Samar
1000154194

हज-ए-उमरा के लिए रवाना होते आजमीन का जत्था Photograph: (ORIGNAL)

YBN PALAMU:-

Advertisment

इसमें स्थानीय मुस्लिमनगर मुहल्ला निवासी 85 वर्षीय मीर मो. अब्दुस्सलाम,इनकी बड़ी पुत्री शाहीना खातून, पुत्र मो. फैयाज उर्फ बाली, पनेरी गली मुहल्ला निवासी जमाल अहमद, पांडू प्रखंड के कजरू कलां गांव निवासी मो. फैजान रजा, हकीम उद्दीन, मो याकूब,मो. बशारत समेत कई हजरात रवाना हुए हैं। स्थानीय मुस्लिमनगर स्थित मदीना मस्जिद के खतीब व इमाम मौलाना रजीउद्दीन ने हज-ए-उमरा पर जाने वाले कई आजमीन को दुआओं के साथ रवाना किया। साथ ही इल्तेजा की कि खाना काबा व मस्जिदे नबवी में आपसी एकता, मुल्क में अमन व तरक्की के लिए अल्लाह पाक से दुआएं करें। हज-ए- उमरा पर जाने वालों को विदा करने के लिए काफी लोग स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे।

Advertisment
Advertisment