/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/16/kAg9corqBiSp08dgvLPM.png)
YBN PALAMU:-
आज शाम को आपसी विवाद में यह घटना हुई। थाना पुलिस ने हत्या के आरोपित पति बसंत भुईयां को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी के साथ खून में सना कपड़ा भी बरामद किया है। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने गुरुवार की शाम पुलिस सभागार में संवाददाताओं को बताया कि महुआरी गांव के रस्सीटांड टोला निवासी में बसंत भुईयां का उसकी पत्नी आलती देवी (35) के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ा कि आक्रोशित बसंत ने टांगी से अपनी पत्नी का गला काट दिया। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई । घटना के बाद स्वजन व ग्रामीणों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर नौडीहा बाजार थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो आरोपित बसंत भुईयां भागने लगा। उसे दौड़ा कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपित ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। बताया कि उसका पत्नी से विगत कई दिनों से विवाद चल रहा था। वह बाहर दूसरे प्रदेश में रहकर काम करता है। गांव में आने के बाद पत्नी से विगत तीन- चार दिनों से किसी बात को लेकर विवाद था। घटना के दिन भी झगड़े के दौरान गुस्से में आकर उसने टांगी से गर्दन पर वार कर दिया। मृतका के दो पुत्र व दो पुत्री भी हैं। मौके पर छतरपुर एसडीपीओ अवध यादव, थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी, पुअनि उदय प्रसाद यादव व अन्य शामिल थे।