Advertisment

PALAMU:-निजी क्लीनिक में आपरेशन के बाद महिला की मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

पलामू जिला अंतर्गत पांकी प्रखंड मुख्यालय के थाना रोड स्थित निजी क्लीनिक सोमी सेवा सदन में शनिवार की देर रात जितेंद्र भुईयां की 30 वर्षीया पत्नी पूनम देवी की आपरेशन के बाद मौत हो गई।

author-image
Md Zeeshan Samar
1000198305

आक्रोशित लोगों व विधायक के बुलावे पर पहुंचे पलामू के सिविल सर्जन हाथ उठाकर लोगों को आश्वासन देते । Photograph: (Orignal)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

YBN PALAMU:-

घटना के बाद क्लीनिक संचालक डा. एचएन झा क्लीनिक बंद कर फरार हो गए। महिला की मौत से आक्रोशित लोगों ने पांकी–बालूमाथ मुख्य सड़क को जाम कर दिया है। इससे दो किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई है। इससे आम लोगों को भारी परेशानियां का सामना करना पड़ा। स्थल पर पहुंचे पांकी के भाजपा विधायक डा शशिभूषण मेहता व पलामू के सिविल सर्जन डा अनिल श्रीवास्तव के आश्वासन के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम हटाया। मृतका के स्वजन व ग्रामीण डिक्टर की तत्काल गिरफ्तारी व प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की मांग पर अड़े थे। 

मृतका के पति का आरोप

जितेंद्र भुइयां ने बताया कि एक साल पहले भी पत्नी के बच्चेदानी का आपरेशन डा. एचएन झा ने किया था। आपरेशन सफल नहीं होने के कारण पूनम देवी के पेट में गिल्टी हो गया और लगातार दर्द रहने लगा। शनिवार को जब दर्द बढ़ा तो डाक्टर ने दोबारा आपरेशन किया। आपरेशन के बाद महिला की हालत बिगड़ती गई और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।

स्वजनों का आरोप है कि मौत छिपाने के लिए डाक्टर ने महिला को निजी गाड़ी से डालटनगंज रेफर कर दिया। इससे पहले ही वह दम तोड़ चुकी थी। जब स्वजन शव लेकर लौटे तो पाया कि डाक्टर क्लीनिक बंद कर फरार है।

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

स्थानीय लोगों का कहना है कि डा. एचएन झा पहले भी कई लापरवाहियों से मरीजों की जान ले चुके हैं।वे पैसे और प्रभाव के कारण हर बार बच जाते हैं। विधायक शशिभूषण मेहता ने हाल ही में विधानसभा में अवैध रूप से संचालित हो रही निजी क्लीनिकों का मुद्दा उठाया था। विभागीय कार्रवाई नहीं होने से ऐसे हादसे लगातार हो रहे हैं।

पलामू जिला प्रशासन ने घटना के बाद सोमी सेवा सदन क्लीनिक को किया सील:

Advertisment

 प्रशासन के निर्देश पर पांकी थाना पुलिस ने किया डाक्टर खिलाफ मामला दर्ज, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू।

Advertisment
Advertisment