/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/20/1000215649-2025-09-20-18-48-39.jpg)
पत्रकारों को जानकारी देते थाना प्रभारी व जब्त शराब। Photograph: (ORIGINAL)
YBN PALAMU:-
पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन बिहार की ओर अवैध शराब ले जा रहा है।सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वाहन संख्या BR02Q3323 को रोककर जांच की। वाहन की जांच के दौरान पुलिस ने उजले रंग की प्लास्टिक की बोतलों में भरी कुल 406 बोतल अवैध देशी शराब बरामद की। इन बोतलों में झारखंड एक्साइज अंकित था और प्रत्येक की क्षमता 300 एमएल थी। थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई उत्पाद अधिनियम के तहत की गई है। मामले में वाहन और अवैध शराब को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। छापेमारी दल में एसआई राकेश कुमार सिंह, नंदलाल साहिनी और अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।