Advertisment

PALAMU:-अवैध बालू कारोबार पर कार्रवाई तेज, 64 वाहन जब्त, 36 लाख जुर्माना वसूला

पलामू : जिले में अवैध बालू खनन और परिवहन पर नकेल कसने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में शुक्रवार को बताया गया कि विभिन्न अंचलों में 17 स्थानों पर ट्रेंच कटिंग की गई है और 25 चौकीदारों की तैनाती की गई है।

author-image
Md Zeeshan Samar
1000208825

जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में समीक्षा करती डीसी समीरा एस Photograph: (Original)

YBN PALAMU:-

बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त समीरा एस ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी ट्रेंच कटिंग स्थलों का औचक निरीक्षण किया जाए। उन्होंने अंचल अधिकारियों को यह भी आदेश दिया कि बैठक से पाँच दिन पहले खनन से जुड़ी सभी कार्रवाई का समेकित प्रतिवेदन खनन कार्यालय को भेजें।

खनन पदाधिकारी सुनील कुमार ने जानकारी दी कि अगस्त माह से अब तक अवैध खनन व परिवहन में शामिल 64 वाहन जब्त किए गए हैं, जिनसे 36 लाख 36 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है। साथ ही, 9 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इसके अलावा जिला परिवहन विभाग ने 21 वाहन पकड़े और 6.40 लाख रुपये का जुर्माना वसूला। अलग-अलग अंचलों द्वारा 42 वाहन जब्त किए गए, जिनमें सबसे ज्यादा 9 वाहन छत्तरपुर क्षेत्र से हैं। चार अंचलों में 13 अस्थायी चेकनाका बनाकर लगातार निगरानी की जा रही है।

बैठक में यह भी बताया गया कि एनजीटी की रोक के दौरान 5 अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किए गए और एफआईआर दर्ज हुई है। साथ ही अंचल और थाना स्तर पर की गई कार्रवाई की भी समीक्षा की गई।

Advertisment

बैठक में पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन, वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यम कुमार, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, सभी एसडीओ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सीओ, थाना प्रभारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisment
Advertisment