/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/20/1000215099-2025-09-20-10-54-16.jpg)
Illegal syrup Photograph: (Original)
YBN PALAMU:-
शहर थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए शनि कुमार ने स्वीकार किया कि वह कुणाल भुईयां के साथ मिलकर प्रतिबंधित कफ सिरप की खरीद-बिक्री व भंडारण करता है। उसकी निशानदेही पर कुणाल के घर के पास बनी छोपड़ी से दो पेटी प्रतिबंधित कोडेक्टस कफ सिरप बरामद किया गया। दोनों आरोपितों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है अब उन्हें न्जेल भेजा जाएगा। थाना प्रभारी ने कहा कि मादक पदार्थों का सेवन व्यक्ति के साथ-साथ पूरे परिवार के लिए विनाशकारी है। शहर थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। नशा से संबंधित गतिविधि देखें तो पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा। छापामारी अभियान में सदर सीओ अमरजीत बलहोत्रा, जोहन तिर्की, शहंशाह आलम सिद्दीकी, टीओपी वन प्रभारी इंद्रदेव पासवान, शाहीन परवेज, मधु कुमार, मंजेश कुमार, सतेंद्र यादव, चंद्रप्रकाश शुक्ला व सुमित कुमार रवि आदि शामिल थे।