Advertisment

PALAMU:-विशेष अभियान चला कर संपूर्ण चिकित्सीय सुविधा कराएं मुहैया

उपायुक्त पहुंची हरिहरगंज, विभागवार समीक्षा कर दिए कई निर्देश || पलामू: हरिहरगंज आकांक्षी प्रखंड क्षेत्र में विकास की गति प्रदान करने के उद्देश्य से पलामू उपायुक्त समीरा एस ने शनिवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय में विभागवार समीक्षा बैठक की।

author-image
Md Zeeshan Samar
1000163243

Photograph: (Orignal)

YBN PALAMU:-

Advertisment

 इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक में नीति आयोग द्वारा निर्धारित हरिहरगंज आकांक्षी प्रखंड के 32 संकेतक पर तेजी से विकास कार्य करने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के 40 संकेतकों में टीवी के मरीजों व गर्भवती महिलाओं के बीच विशेष अभियान चला कर संपूर्ण चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया। वहीं शिक्षा विभाग के बीईईओ को गुणवतापूर्ण शिक्षा के साथ ही ड्राप आउट बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने के साथ ही आजीविका सखी मंडल के समूह में छूटे महिलाओं को जोड़ कर सशक्त बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने निष्क्रिय एफपीओ को दोबारा सक्रिय करने या नये एफपीओ का निर्माण करने, टीबी के मरीजों के लिए मंथली किट उपलब्ध कराने, बच्चों के ग्रोथ का मॉनिटरिंग सही ढंग एवं नियमित रूप से कराने, महिला समूह को और सशक्त बनाने तथा अन्य महिलाओं को उसमें जोड़ने आदि को लेकर निर्देश दिए। इसके अलावे उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति, सड़क, बिजली, पानी, विद्यालयों की संख्या व वर्तमान स्थिति, जन धन खातों की संख्या आदि की भी जानकरी ली। समीक्षा बैठक में छतरपुर एसडीएम आशीष गंगवार, बीडीओ पारितोष प्रियदर्शी, सीओ मनीष कुमार सिन्हा, सीएचसी प्रभारी डा. गोपाल प्रसाद, बीईईओ राकेश कुमार, एमओ ब्रजेश कुमार जेएसएलपीस के बीपीएम मुकेश कुमार, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका निशी किरण आदि उपस्थित थे।
मां के निधन के बाद पिता ने छोड़ दिया था साथ, अब मिला डीसी का सहारा
हरिहरगंज : शनिवार को समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने प्रखंड परिसर मे उपस्थिति एक बच्ची से संवाद किया। इस दौरान बच्ची के नाना ने डीसी को बताया कि बच्ची की मां का निधन हो गया है, वर्तमान में इसके पिता ने भी बच्ची का साथ छोड़ दिया है। इसके बाद कोई भी कागजात बनाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसपर उपायुक्त ने बीडीओ को तत्काल उक्त बच्ची का रिलेशनशिप डॉक्यूमेंट तत्पश्चात आधार कार्ड बनाने को लेकर निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने बीईईओ को बच्ची का नामांकन सुनिश्चित कराने की बात कही।इस दौरान उपायुक्त द्वारा उक्त बच्ची को चाकलेट भी प्रदान की गई।

Advertisment
Advertisment