/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/17/1000166439-2025-07-17-20-15-44.jpg)
प्रखंड विकास पदाधिकारी के आवास मे निकला नाग नागिन Photograph: (ORIGINAL)
YBN PALAMU:-
घटना के बाद कुछ देर के लिए आवास परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही दोनों सांप दिखाई दिए, आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं बीडीओ का परिवार बेहद भयभीत हो गया। स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए दोनों सांपों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला। इस संबंध में बीडीओ श्रवण कुमार भगत ने बताया कि यह क्षेत्र जंगली इलाका है। पहले भी यहां सांप देखे जाते रहे हैं। बरसात के मौसम में सांप निकलना सामान्य बात है, लेकिन आवास के अंदर इस तरह से नाग-नागिन का आ जाना चिंताजनक है। उल्लेखनीय है कि सरकारी कार्यालयों और आवासीय परिसरों में नियमित साफ-सफाई और वन्य जीवों से सुरक्षा की व्यवस्था आवश्यक है, खासकर मानसून के दौरान, जब इस तरह की घटनाएं बढ़ जाती हैं।