/young-bharat-news/media/media_files/2024/12/19/young-bharat-logo-young-bharat.png)
YBN PALAMU:-
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव निशिकांत ने बताया कि लोक अदालत में मामलों के निस्तारण के लिए 10 पीठों का गठन किया गया था। पीठ संख्या दो में विद्युत विभाग के 27 मामले का निस्तारण हुआ। इसमें तीन लाख 28 हजार रुपए राजस्व प्राप्त हुआ। पीठ संख्या तीन में एमएसीटी के चार मामलों का निस्तारण व 48 लाख 25 हजार रुपए का मामला सेटलमेंट हुआ। पीठ संख्या चार में 40 आपराधिक मामलों का निस्तारण किया गया। इसी तरह के उत्पाद विभाग के 15, वन विभाग का एक, जीआर के आठ व मोटर व्हीकल के 16 मामलाें का निस्तारण किया गया। वन विभाग को 50 हजार, उत्पाद विभाग को एक लाख 33 हजार 600, एमवी केस में 26 हजार 50 रुपए राजस्व मिला। पीठ संख्या सात में रेलवे के तीन मामले का निस्तारण किया गया। एक हजार 500 रुपये राजस्व प्राप्त हुआ। पीठ संख्या नौ में प्रिलिटिगेशन के नौ मामले का निस्तारण किया गया। मौके पर कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश संजीव कुमार दास, जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश चतुर्थ पवन कुमार, स्वेता ढींगरा, सीजेएम मनोरंजन कुमार, जेएम रवि शंकर पांडेय,रश्मि चंदेल,रेलवे जेएम प्रगयेश निगम, लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के चीफ अमिताभचन्द सिंह, डिप्टी चीफ संतोष कुमार पांडेय, असिस्टेंट वीर विक्रम बक्स राय आदि मौजूद थे।