Advertisment

PALAMU:-सामूहिक सहभागिता से पलामू होगा फाइलेरिया मुक्त : डीसी

जिले में 10 से 25 अगस्त तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम | उपायुक्त की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर बैठक ||.

author-image
Md Zeeshan Samar
1000175109

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर आयोजित बैठक में समीक्षा करती डीसी समीरा एस। Photograph: (ORIGINAL)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

YBN PALAMU:-

जिले में 10 से 25 अगस्त तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सामूहिक सहयोग से सफल किया जा सकता है। इसके लिए जन जागरूकता अभियान व अन्य विभागों के सहयोग को प्राथमिकता देने की जरूरत है। ये बातें पलामू की डीसी समीरा एस ने कही है। वे बुधवार को जिला समाहरणालय सभागार में एमडीए/आईडीए 2025 के सफलता पूर्वक क्रियान्वयन को लेकर आयोजित जिला समन्वय समिति की बैठक को संबोधित कर रही थी। बैठक में पीपीटी के माध्यम से बताया गया कि फाइलेरिया विलोपन लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जिला के सभी प्रखंडों के जनसमुदाय (0 से 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिला व गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों) को छोड़कर डीइसी एल्बेंडाजॉल व आइमरमेक्टिन की एक खुराक 10 से 25 अगस्त तक खिलाई जाएगी। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारी को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के लिए जागरुकता अभियान में सहयोग करने का निर्देश दिया। इसके सफल क्रियान्वयन के लिए सभी आंगन बाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, वार्ड कार्यालय व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर दवा खिलाए जाने की व्यवस्था करने पर बल दिया गया । अभियान की जानकारी लोगों तक पहुंचे इसे लेकर स्थानीय स्तर पर, गांव स्तर पर, पंचायत व ब्लॉक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की बात कही गई। उपायुक्त ने कहा कि फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कर ही फाइलेरिया से बचा जा सकता है। जिलेवासियों से इस कार्यक्रम के दौरान फाइलेरिया विलोपन की दवा का सेवन करके स्वयं को फाइलेरिया से सुरक्षित व पलामू को फाइलेरिया मुक्त बनाने की अपील की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन, अपर समाहर्ता ,सहायक समाहर्ता, सिविल सर्जन, एमडीए के नोडल पदाधिकारी, शिक्षा, समाज कल्याण, पंचायती राज, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अभियंता सहित अन्य उपस्थित रहे।

Advertisment
Advertisment