/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/04/1000246399-2025-11-04-19-35-18.jpg)
बैठक में शामिल ग्रामीण Photograph: (Orignal)
YBN PALAMU:-
मौके पर बैठक िर अध्यक्षता शिवराज सिंह ने की। सामाजसेवी आशीष कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और एकमत होकर कहा कि सतनी पहाड़, जल–जंगल–ज़मीन सिर्फ प्राकृतिक संसाधन नहीं, बल्कि उनकी जीवनरेखा हैं। इन्हें बचाने की लड़ाई अब गांव का जनांदोलन बनेगी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई बिचौलियों ने छल–कपट से आमसभा दिखाकर जमीन का लीज करा लिया है। यह पूरी तरह गलत है। लोगों ने कहा कि वे इस अन्याय का पुरजोर विरोध अंतिम दम तक करते रहेंगे। संघर्ष जारी रखेंगे। वक्ताओं ने कहा कि जंगल और पहाड़ सिर्फ पर्यावरण की रक्षा नहीं करते, बल्कि ग्रामीण जीवन की पहचान और आस्था से जुड़े हैं। इसलिए इन्हें किसी भी कीमत पर नष्ट नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि पहाड़ की जमीन पर किसी भी प्रकार की अवैध लीज या अतिक्रमण को तत्काल रद्द किया जाए। बैठक में मुरारी विश्वकर्मा, सुदीप सिंह, युगल किशोर राम, मनोज सिंह, राजा सिंह, फुरसतिया देवी, चंद्रकलिया कुंवर, रजपतिया देवी, मनोज राम, चमरू मोची, विकेश कुमार, नीतीश कुमार, भीम सिंह,रामप्यारी सिंह, चेरो, दीपक सिंह, रघु साव, लक्ष्मण राम, मनोहर सिंह, दिलबाग सिंह, महर्षि सिंह, अशोक सिंह, सुबेदार मोची, अरविंद मोची, अंतू सिंह, गणेश सिंह, विरेंद्र सिंह, देवराज सिंह, जुमलधारी मोची आदि मौजूद थे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us