/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/jip-2025-09-13-18-58-18.jpg)
:जिप बोर्ड की बैठक में शामिल जिप अध्यक्ष व अन्य Photograph: (ORIGNAL)
YBN PALAMU:-
बैठक में पिछले बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा से हुई। इसके बाद विभागवार कार्यों की समीक्षा की गई। राजस्व संग्रहण वजनहित के कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर चर्चा हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन दुकानदारों ने सील होने के बाद भी किराया जमा नहीं किया है उन्हें अंतिम नोटिस जारी की जाएगी। इसके बाद उनके सामान को जब्त कर नीलामी की कार्रवाई की जाएगी। , डीआरडीए कर्मियों का वेतन लंबित रहने की स्थिति में उनके दो माह का वेतन जिला परिषद निधि से देने का निर्णय लिया गया। कोयल आजीविका अप्रैल पार्क का बिजली बिल भुगतान करने और डाकबंगला व बहुउद्देशीय भवनों की मरम्मत कर उन्हें किराए पर उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया गया।कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान जिप सदस्य प्रमोद सिंह ने यूरिया वितरण से जुड़े मुद्दे उठाए, जिस पर जिला कृषि पदाधिकारी ने जांच समिति गठित कर पूरे मामले की जांच कराने की बात कही। इसी तरह सदस्य विजय रविदास ने आंगनबाड़ी सेविकाओं की सूची की मांग की। बैठक में पड़वा प्रखंड में सीडीपीओ पद रिक्त रहने से कार्य प्रभावित होने का मुद्दा भी सामने आया।
जिप सदस्य प्रमोद सिंह ने जर्जर बिजली तारों और पोल को दुरुस्त करने का आग्रह किया। बैठक में विभिन्न विभागों की कार्यप्रगति की समीक्षा करते हुए कई अन्य निर्णय भी लिए गए। बैठक में जिप उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त मो जावेद हुसैन, जिप सदस्य समेत व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।