/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/04/1000156828-2025-07-04-20-14-23.jpg)
भाजपा का पुतला जलाते JMM कार्यकर्ता Photograph: (Original)
YBN PALAMU:-
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे झामुमो जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिन्हा ने कहा कि भाजपा समाज मे जहर बांटने का काम कर रही है। इस दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं ने भाजपा के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। झामुमो कार्यकर्ताओं ने भाजपा मुर्दाबाद, चम्पई सोरेन मुर्दाबाद, बाबुलाल मरांडी मुर्दाबाद, लोबिन हेम्ब्रम मुर्दाबाद, सहित अन्य नारे लगाकर कड़ा विरोध जताया। झामुमो जिलाध्यक्ष ने बताया कि विगत 30 जून को हूल दिवस के अवसर पर साहेबगंज जिले के भोगनाडीह में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के लोगों द्वारा एक साजिश के तहत आदिवासियों व मूलवासियों के भावनाओं को आहत किया गया था। इस दौरान झारखंड के वीर शहीदों का अपमान करने का काम किया गया था। कार्यक्रम में केंद्रीय समिति सदस्य सन्नू सिद्दीकी, सुशीला मिश्रा, उपाध्यक्ष बालकिशुन उरांव, सचिव रंजन चंद्रवंशी, रमेश सिंह, देवानंद भारद्वाज, राकेश सिन्हा, सुनील तिवारी, हाजी ललन, अविनाश देव, गोपाल सिन्हा, कांति चंद्रवंशी, फज़िल अहमद, मंजू कुमारी, शाहबाज आलम, दीपू चौरसिया, बबलू शहनवाज़, रिशु अग्रवाल, बब्लू चौधरी, अरविंद चौधरी, रंजन कुमार, कौशल किशोर, सैयद फैज़ल, रंजीत तिवारी, संजय तिवारी, कौशल सिंह, सौरभ पाठक, कौशिक राज, योराज, कुमार,अवधेश कुमार, अरुण, विकास, राजू सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए।