/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/03/1000155974-2025-07-03-23-12-27.jpg)
पहाड़ी मुहल्ला कर्बला पर चादरपोशी करते अकीदतमंद Photograph: (Orignal)
YBN PALAMU:-
यह सिलसिला गुरूवार देर रात तक जारी रहा। अकीदमंदों ने पलामू जिला के सभी प्रखंडों में स्थित कर्बला जाकर चादरपोशी की। फातेहा पढ़ा। मेदिनीनगर शहर के गौसिया मुहल्ला (पहाड़ी) स्थित कर्बला पर परंपरागत तरीके से गुरूवार की शाम से चादरपाेशी व फातेहा ख्वानी का सिलसिला शुरू हुआ। यह देर रात तक चला। शहर के मुस्लिमनगर, शाह मुहल्ला, कुंड मुहल्ला, पहाड़ी मुहल्ला, राहत नगर, शास्त्रीनगर, बाजार क्षेत्र, नावाटोली,बेलवाटिका राईन मुहल्ला समेत बैरिया,सिंगरा आदि क्षेत्र के हजारों अकीदतमंदों ने चादरपोशी की। कर्बला इंतेजामिया कमेटी के अब्दुल गफ्फार, नजीरूल हक शाह, मो असगर,बबल आदि दर्जनाधिक लोग भीड़ को व्यवस्थित करने में देर रात तक जुटे रहे। पुरूष-महिला पुलिस पदाधिकारी व जवान क्षेत्र में देर रात तक तैनात रहे। कई कमेटियों व संगठन के लोगों ने अपनी ओर से चादरपोशी की। मालूम हो कि यहां हर साल मोहर्रम की 7वीं तारीख को बड़ी संख्या में अकीदमंत चादरपोशी कर यादे शहीदान-ए- कर्बला में फातेहा पढ़ते हैं।
या अली या हुसैन के नारे से गूंजा पलामू:-
मेदिनीनगर (पलामू): मोहर्रम की सातवीं की रात अखाड़ों का गहवारा निकाला गया। देर रात अखाड़ा जुलूस निकाला गया है। यह सिलसिला आठवीं शुक्रवार की सुबह तक जारी रहेगा। इसमें पलामू के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे अकीदत के साथ अखड़िया शामिल हुए। अकीदतमंद अपने-अपने कदीमी चौक से अखाड़ा निकालकर आगे बढ़ते गए। इसमें सभी वर्ग के जवान, बूढ़े व बच्चे शाने शहीदान-ए-कर्बला में या अली या हुसैन के नारे लगा रहे हैं। पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर शहर के पूरे मोहर्रम जुलूस का नेतृत्व व संचालन मोहर्रम इंतेजामिया कमेटी के जेनरल खलीफा महताब आलम पिंटू ,पूर्व खलीफा जीशान खां,इसराइल आजाद मिंटू, इमामउद्दीन खां आदि ने किया।