Advertisment

PALAMU:-कोयल में डूबने से किशोर की मौत

पलामू: चैनपुर थाना क्षेत्र के कंकारी गांव निवासी अखिलेश पाल के 13 वर्षी पुत्र अमन कुमार पाल की रविवार की शाम कोयल नदी में डूबने से मौत हो गई।

author-image
Md Zeeshan Samar
DROWN

Young Bharat network PALAMU

YBN PALAMU:-

Advertisment

बताया जाता है कि अमन पाल दोपहर करीब ढाई बजे अपने घर से बिना किसी को बताए कंकारी गांव के नजदीक कोयल नदी में नहाने चला गया था। इस बीच स्वजनों को सूचना मिली की अमन कोयल नदी में डूब गया है। सूचना मिलने पर स्वजन कोयल नदी के किनारे पहुंचे। अमन को कोयल नदी से निकाल कर उसे इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने अमन कुमार को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से अमन के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल पुलिस चौकी के जवानों ने शव काे अपने कब्जे में लेकर पोसटमार्टम के लिए भेज दिया है। कंकारी मुखिया पति शिवकुमार चौधरी मेदनीराय मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंच कर मृतक के स्वजनों को ढांढस बंधाया।

Advertisment
Advertisment