/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/12/KafUnsUd5tnIjfKUJI1M.jpg)
YBN PALAMU
YBN PALAMU:-
उन्होंने कहा कि 10 जुलाई की रात 10 बजे 16 वर्षीय पिंटू उरांव पिता स्व.सोमनाथ उरांव की लाश बंद गाड़ी में पुलिस प्रशासन पहुंचा कर चला गया। इसके बाद 11 जुलाई को जयनगरा गांव के सैकड़ों लोग पलामू के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर पड़ाव दिया है। तिवारी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक मृतक के स्वजनों से मुलाकात कर कहा कि चैनपुर थाना में आवेदन देने पर पोस्टमार्टम होगा।तिवारी ने पलामू प्रशासनिक व्यवस्था पर प्रश्न उठाया है। कहा कि रात्रि 10 बजे से नाबालिग बच्चा का शव पड़ा है। उसके साथ दो और नाबालिग बच्चों को ठग-फूसला कर 19 जून को ले जाया गया था। इसमें एक की लाश मिली है। पलामू में बड़े पैमाने पर मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। उनकी हत्या तक हो रही है। बावजूद पुलिस प्रशासन मौन बैठी है। रात 10 बजे से नाबालिग बच्चे की लाश गाड़ी में पड़ी रही और शुक्रवार को दोपहर बाद तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। मौके पर अभय कुमार भूइंया ने कहा कि ठेकेदार चोरी चुपके दलित व आदिवासियों मजदूरों को ले जाकर काम कराते हैं।