/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/03/kiXLICrjNGRRl9JSgH7i.jpg)
YBN
YBN PALAMU:-
परंतु दुकानों के खुलते ही शराब की कालाबाजारी ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। कर्मियों के द्वारा चलाए जा रहे इन दुकानों में उत्पाद विभाग के निर्देश के बावजूद प्रिंट रेट से अधिक कीमत वसूलने की शिकायतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हैदरनगर बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष बिमलेश सिंह ने बताया कि अंग्रेजी शराब की दुकानों में क्वार्टर पर 10-20, हाफ पर 30-40 और फुल बोतल पर 50-70 रुपये अधिक वसूला जा रहा है। केन बियर पर भी 50 रुपये तक की अतिरिक्त वसूली की जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी इस अवैध वसूली के विरोध में कई बार ग्राहकों के साथ मारपीट और हिंसक घटनाएं हुई हैं, लेकिन प्रशासन और उत्पाद विभाग की चुप्पी भ्रष्टाचार की संलिप्तता को दर्शाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि दुकानदारों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि विरोध करने पर वे ग्राहक से साफ कहते हैं जहां जाना है जाओ, शराब इसी रेट से मिलेगी। शुक्रवार को भी हुसैनाबाद शहर के जेपी चौक और आकाशदीप होटल के पास स्थित शराब दुकानों में ग्राहकों ने खुलेआम विरोध दर्ज कराया। परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई। बिमलेश सिंह ने सवाल उठाया कि जब राज्य सरकार के राजस्व का इतना बड़ा स्रोत ही भ्रष्टाचार के दलदल में फंसा हो, तो सरकार की छवि पर इसका क्या असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि शराब अब सिर्फ शौक नहीं, बल्कि गरीब तबके के लिए भी दैनिक उपयोग का हिस्सा बन चुकी है, ऐसे में इस तरह की लूट जनमानस पर सीधा असर डाल रही है। उन्होंने पलामू के उपायुक्त से अविलंब जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है, ताकि आम ग्राहक को ठगी से मुक्ति मिल सके और व्यवस्था में विश्वास बहाल हो।