Advertisment

PALAMU:-दो पक्षों में मारपीट, दो युवक घायल,एक एमएमसीएच में भर्ती

दोनों पक्ष ने थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी,जांच में जुटी पुलिस || एमएमसीएच में इलाजरत घायल फिरदौस | पलामू: हैदरनगर थाना अंतर्गत बलडिहरी नहर पुल के पास दो पक्षाें में हुई मारपीट हुई।

author-image
Md Zeeshan Samar
1000172106

मेदिनीनगर स्थित एमएमसीएच में इलाजरत घायल फिरदौस अख्तर Photograph: (Original)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

YBN PALAMU:-

इसमें कोसियारा के बलडिहरी गांव निवासी बासित मंसूरी का 26 वर्षीय पुत्र फिरदौस अख्तर गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर दूसरे पक्ष का युवक ज्ञानकर कुमार भी घायल हो गया। दोनों पक्ष के दिए आवेदन पर हैदरनगर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है। दर्ज प्राथमिकी में फिरदौस ने कहा है कि 25 जुलाई की रात करीब 8 बजे कबरा खुर्द गांव निवासी प्रदीप पासवान का पुत्र ज्ञानकर पासवान मोटरसाइकिल से चार पांच युवकों के साथ घर पर आया और गाली गलौज कर मारने लगा। ज्ञानकर ने उसका गला दबाकर जान मारने का प्रयास किया। मोबाइल पटकर तोड़ दिया व गले से चांदी का चैन लूट लिया। गांव के लौग दौड़े और उसे बचाया। इस बीच उसका दम घूटने लगा। छाती में चोट आई थी। घायल फिरदौस को बेहतर इलाज के लिए 25 जुलाई की देर रात मेदिनीनगर स्थित एमएमसीएच में भर्ती कराया गया है। मौका पाकर ज्ञानकर अपनी मोटरसाइकिल जेएच 03 एबी 2654 छोड़कर अपने साथियों के साथ भाग गया। इधर हैदरनगर थाना में दिए आवेदन में कबरा खुर्द गांव निवासी प्रदीप कुमार का पुत्र ज्ञानकर कुमार ने कहा है कि वह रात में अपने गांव लौट रहा था कि उक्त स्थल पर चार युवकों ने उसे रोकर 15 हजार रूपया व एक मोबाईल लूट लिया। छूरा से मारकर घायल कर दिया। वह भाग कर जान बचाया। 26 जुलाई की सुबह हैदरनगर अस्पताल में इलाज कराया। हैदरनगर थाना पुलिस दोनों पक्ष के आवेदन पर प्राथमिकी दर्जकर जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि प्रेम प्रसंग में मारपीट की यह घटना हुई है।

Advertisment
Advertisment