YBN PALAMU:-
घायलों को इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घायलों में मजहदीन बीवी 50 वर्ष, आमना खातून 30 वर्ष व बदरूद्दीन अंसारी 35 वर्ष शामिल है। बताया जाता है कि मजहदीन बीवी आम तोड़ रही थी। उसका देवर इदरीश अंसारी आम तोड़ने से मना कर रहा था। इस बात को लेकर इदरीश ने अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ मिलकर मजहदीन बीवी के साथ मारपीट की। बीच बचाव करने आए मजहदीन बीवी के दामाद बशरूद्दीन अंसारी व बेटी अमना खातून को भी उन लोगों ने लाठी डंडा से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों के सहयाेग से तीनों घायलों को एमएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया। पूरे घटना की जानकारी पंडवा थाना पुलिस को दे गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।