/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/14/13-2025-09-14-20-25-25.jpg)
माले के 13वें जिला सम्मेलन में बोलते रविंद्र भुईयां, Photograph: (ORIGNAL)
YBN PALAMU:-
सम्मेलन में सर्वसम्मति से रविंद्र भुइयां को पार्टी के नए जिला सचिव चुना गया। सम्मेलन में 23 सदस्यीय नई जिला समिति गठित की गई। इसकी निगरानी राज्य पर्यवेक्षक भुनेश्वर बेदिया ने की। सम्मेलन में सर्वसम्मति से पुलिसिया जुल्म के खिलाफ 23 सितंबर 2025 को राज्यव्यापी प्रतिरोध मार्च निकालने का प्रस्ताव पारित किया गया। सम्मेलन के अंतिम सत्र माले के राज्य सचिव मनोज भगत ने आंदोलन की भावी रणनीतियों पर प्रकाश डाला। कहा कि एक बार फिर भूमि संघर्षों को तेज करने की जरूरत है। सभी वर्गों के मुद्दों पर आंदोलन करना है। वर्ग संघर्ष, शोषण- दमन के खिलाफ लड़ाई लड़नी है। मनोज ने कहा कि भाजपा पूरे देश में दलितों, आदिवासियों व पिछड़ों की हित रक्षा को नजरअंदाज कर रही है। भाजपा देश में नफरत पैदा करने व समाज को बांटने में जुटी है। सम्मेलन में नव चयनित जिला सचिव रविंद्र भुइयां ने माले के भावी कार्यक्रमों की घोषणा की। कहा कि मनातू में हुई कथित फर्जी मुठभेड़ की उच्चस्तरीय जांच की मांग को ले 23 सितंबर को प्रतिरोध कार्यक्रम होगा। उन्होंने कहा कि टीएसपीसी ने खुद इस मुठभेड़ को फर्जी बताया है। पलामू के पुलिस अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रविंद्र ने कहा कि विभिन्न थानों में पुलिसिया बर्ताव व प्रदर्शनकारियों पर फर्जी मुकदमा दर्ज करना लोकतंत्र का गला घोंटना है।माले इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। सम्मेलन में आरएन सिंह, प्रदीप विश्वकर्मा, सरफराज आलम,कमेश सिंह चेरो, खुशबू कुमारी, दिव्या भगत, अविनाश रंजन, अनिता देवी, उषा देवी, रामराज पासवान, महेंद्र राम, कपिलदेव प्रजापति, नर्वदेश्वर सिंह,गुड्डू भुइयां, पवन विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, गौतम दांगी समेत अन्य प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद थे।