Advertisment

PALAMU:-एमके डीएवी पब्लिक स्कूल मेदिनीनगर विजेता व बीपी डीएवी पब्लिक स्कूल गढ़वा बना उपजेता

एमके डीएवी में संचालित दो दिनी संभाग स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता संपन्न। पलामू: स्थानीय एमके डीएवी. पब्लिक स्कूल में संचालित दो दिनी डीएवी झारखंड के थ्री संभाग स्तरीय प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गइ ||

author-image
Md Zeeshan Samar
1000172109

विजेता टीम के साथ एमके डीएवी पब्लिक स्कूल परिवार Photograph: (Original)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

YBN PALAMU:-

इसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में कुल 90 अंक प्राप्त कर स्थानीय एमके डीएवी पब्लिक स्कूल विजेता व 65 अंक प्राप्त कर बीपी डीएवी पब्लिक स्कूल गढ़वा की टीम उपविजेता बनी।इस प्रतियोगिता में झारखंड के कुल 7 जिलों के 10 डीएवी स्कूल से आए 265 छात्र-छात्राओं ने कुल पांच खेलों कराटे,ताइक्वांडो, कुश्ती, बाक्सिंग व भारोत्तोलन में बेहतर प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता डीएवी. नेशनल स्पोर्ट्स के अंतर्गत संचालित हुई। इसे एसजीएफआई से मान्यता प्राप्त है। इसके खिलाड़ियों को नौकरियों व उच्च शिक्षण संस्थानों में उचित आरक्षण का लाभ मिलता है। समापन समारोह में स्थानीय एमके डीएवी पब्लिक स्कूल प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष सतवीर सिंह राजा ने बतौर मुख्य अतिथि विजेता छात्रों को ट्राफी, मेडल व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। राजा ने कहा कि आज का दौर केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है। आज छात्र-छात्राएं मैदान में उतरकर खेलों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं । डीएवी के खेल मैदान से कपिल देव ,महेंद्र सिंह धोनी, नीरज चोपड़ा जैसे विश्व के महान क्रिकेटर निकले। क्या पता कल इन्हीं छात्रों में से कोई राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बने। मेजबान विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य आलोक कुमार ने सभी खिलाड़ी विद्यार्थियों का आहवान किया कि वे क्षेत्रीय व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए जुट जाएं । उन्होंने छात्रों के प्रदर्शन व अनुशासन की सराहना की। कहा कि ये बच्चे निश्चित रूप से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे।

मौके पर स्थानीय एमके डीएवी पब्लिक स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य डा.जयकुमार ,गुरवीर सिंह ,पर्यवेक्ष सह डीएवी पब्लिक स्कूल सिमडेगा के प्राचार्य सुजय कुमार मिश्र आदि उपस्थित थे। सुमित बर्मन, विजय कुमार, अमरनाथ, विकास यादव, दीपक कुमार सिंह,राजीव कुमार मिश्र, खलारी डीएवी के खेल शिक्षक संतोष कुमार, स्थानीय एमके डीएवी. पब्लिक स्कूल के खेल शिक्षक विक्रम राय, मयंक सिंह ,रविंद्र पांडेय, अपर्णा पांडे आदि ने प्रतियोगिता में निर्णायक व आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Advertisment
Advertisment