Advertisment

PALAMU:-विधायक ने स्वयं रोपा कर की धान रोपनी की शुरुआत

पलामू: पांकी के भाजपा विधायक कुशवाहा डा. शशिभूषण मेहता ने सोमवार को अपने खेत में धान रोपाई की स्वयं से शुरुआत की। साथ ही प्रकृति से पूरे क्षेत्र में बेहतर फसल होने की आशीर्वाद मांगा।

author-image
Md Zeeshan Samar
FARMING

अपने खेत में धान रोपाई की स्वयं से शुरुआत करते पांकी के विधायक डा मेहता व अन्य। Photograph: (ORIGNAL)

YBN PALAMU:-

 वे पांकी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड के हरसईन मोड़ के निकट स्थित अपने मौर्या फार्म हाउस में सोमवार को विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके साथ खेत में धान रोपाई कार्य का शुभारंभ किया। स्वयं भी खेत में उतरकर धान के बिचड़ा (पौधे) रोपे। इस कार्य में वे आत्मीयता व परिश्रम का स्पर्श जोड़ा। ईश्वर से प्रार्थना कि इस वर्ष की फसल सभी किसानों के जीवन में सुख, समृद्धि व खुशहाली लेकर आए। इस अवसर पर नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि सुनील कुशवाहा, संतोष वर्मा, मीडिया प्रभारी राकेश कुमार वर्मा उर्फ सोनू, गोपाल यादव, सुधीर तिवारी, अरविंद मेहता, राहुल सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे।

Advertisment
Advertisment