/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/farming-2025-06-30-20-11-30.jpg)
अपने खेत में धान रोपाई की स्वयं से शुरुआत करते पांकी के विधायक डा मेहता व अन्य। Photograph: (ORIGNAL)
YBN PALAMU:-
वे पांकी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड के हरसईन मोड़ के निकट स्थित अपने मौर्या फार्म हाउस में सोमवार को विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके साथ खेत में धान रोपाई कार्य का शुभारंभ किया। स्वयं भी खेत में उतरकर धान के बिचड़ा (पौधे) रोपे। इस कार्य में वे आत्मीयता व परिश्रम का स्पर्श जोड़ा। ईश्वर से प्रार्थना कि इस वर्ष की फसल सभी किसानों के जीवन में सुख, समृद्धि व खुशहाली लेकर आए। इस अवसर पर नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि सुनील कुशवाहा, संतोष वर्मा, मीडिया प्रभारी राकेश कुमार वर्मा उर्फ सोनू, गोपाल यादव, सुधीर तिवारी, अरविंद मेहता, राहुल सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us