/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/06/1000158470-2025-07-06-22-04-58.jpg)
ताजिया
YBN PALAMU:-
इस मौके पर फतेह निशान (आखाड़ा), सिपर, ताजिए का आकर्षक प्रदर्शन के साथ आपसी सदभाव का नजारा पेश किया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने पूरी अकीदत के साथ पारंपरिक ढंग से मोहर्रम जुलूस निकाला। साथ ही यादें शहीदान-ए-कर्बला में फातेहा नजर किए। मर्सिया पढ़ा व मातम किया। शहर व आसपास के अकदीमंदों की उमड़ी भीड़ से शहर मोहर्रममय हो गया। मेदिनीनगर शहर के विभिन्न मोहल्लों व आसपास के गांवों के अखाड़ों, ताजियों व सिपर भ्रमण का सिलसिला रविवार को दिन के करीब 12 बजे से शुरू हुआ। यह दिन भर चला। इसमें हुजूम उमड़ पड़ा। कोयल नदी में मेदिनीनगर शहर व चैनपुर प्रखंड के शाहपुर का अखाड़ाें के मिलनी का नजारा विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित स्थानों पर गोल जमा। इसमें अखाड़ियों ने अपने फन-ए-सिपाहगिरी व पारंपरिक अस्त्र-शस्त्रों के साथ गतका खेलकर व ताशा बजाकर कर्बला के जंग का सांकेतिक दृश्य पेश किया। जुलूस का नेतृत्व मोहर्रम इंतेजामिया कमेटी के जेनरल खलीफा मो. महताब आलम पिंटू, पूर्व जेनरल खलीफा जीशान खां, अंजुमन इस्लाहउल मुस्लेमीन के पलामू सदर मुस्तफा कमाल,पूर्व जेनरल खलीफा इसराईल आजाद उर्फ मिंटू, नूर मोहम्मद उर्फ तुल्लू, इमामउद्दीन खां, कमाल खां पप्पू, मो.कलाम, मो. नेयाज आदि ने किया। रविवार की देर शाम से स्थानीय पुलिस लाईन राेड स्थित कर्बला में अकीदतमंदों का पहुंचना जारी हुआ। इसमें काफी संख्या में खवातीन (महिलाएं) शामिल हुईं। पूरे जुलूस,समारोह के संचालन व कर्बला में उमड़ी भीड़ को व्यवस्थित करने में मोहर्रम इंतेजामिया कमेटी के लोगों के साथ समंवय बनाकर पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जुलूस संचालन में इन लोगों की रही भूमिका:-
मोहर्रम जुलूस को व्यवस्थित बनाए रखने व देखरेख में जुलूस व अन्य व्यवस्था का संचालन में सन्नू सिद्दीकी, राजा अशरफी,सोनू खान, बंटी राइन, इमाम राइन, मुन्ना खान, मासूम अंसारी, राशिद बक्शी,राजन, रौशन रिजवान, अनवर अंसारी, जफर महबूब, मो.बादल, मो.छाेटू, जैद खां,मासूम अंसारी,मो.आरजू,बंटी राईन,वारिस आलम,समीर आलम आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कई संस्थाओ ने छह मुहान समेत शहर के कई जगहों पर स्टाल लगा कर खिचड़ा, पानी, शरबत, खीर समेत कई अन्य चीजे वितरित की। इधर शहर से 10 किमी दूर सिंगरा खुर्द से आया इस्लामिया कमेटी का ताजिया आकर्षण का केंद्र बना। इस कमेटी के खलीफा सद्दाम हुसैन,यूसुफ अंसारी,मो आजम अंसारी,जलील अंसारी,नसीर अंसारी व खलील अंसारी ने बताया कि काफी बारिकी से ताजिया को बनाया गया है।
इन मागों से गुजरा माेहर्रम का जुलूस:-
मेदिनीनगर: मोहर्रम का जुलूस काफी विलंब से पहाड़ी मुहल्ला स्थित कर्बला समेत मुस्लिमनगर,कुंड मुहल्ला, राहत नगर पहाड़ी,हुसैन नगर पहाड़ी, धोबी मुहल्ला,शास्त्रीनगर,बेलवाटिका नावाटोली, सिंगरा,बैरिया चौक आदि जगहों से शुरू हुआ। यह जुलूस शहर के शाह मुहल्ला, कन्नी राम चौक, सत्तार सेठ चौक, विष्णु मंदिर, चावल पट्टी, घाड़ा पट्टी, जैन मंदिर रोड, पंच मुहान,छह मुहान,जिला स्कूल चौक ,महिंद्रा आर्कंड रोड, सेवासदन रोड,इधर सूदना रोड, जेलहाता,बस स्टैंड रोड,नावाटोली तालाब रोड आदि क्षेत्र से होते हुए शिवाला घाट पहुंचा। यहां शहर व शाहपुर के अखाड़ों को मिलान कोयल नदी पुल पर हुआ। इसमें हुसैनियों ने खूब मातम किया। जुलूस मिलान के बाद बम पटाखा मोड़, घास पट्टी, कन्नी राम होते अपने-अपने चौक पर पहुंचकर एखतेताम पजीर हो गया। जुलूस में शहादते हुसैन कमेटी कुंड मुहल्ला अस्पताल रोड,,नवजवान कमेटी सब्जी मार्केट,आलमदार कमेटी हुसैननगर पहाड़ी, केजीएन कमेटी ,तारा सितारा हुसैन कमेटी शाह मुहल्ला,हजरत ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी मुस्लिमनगर,इस्लामिया कमेटी सिंगराा खुर्द, कर्बला हुसैन कमेटी, नूरे हुसैन कमेटी, इब्ने अली हुसैन कमेटी, इस्लामिया नौजवान, हवारी कमिटी, अहले सुन्नत मदीना कमेटी,मन्नते हुसैन कमेटी, मिल्लते इस्लामिया कमेटी, शाने हुसैन कमेटी समेत कई कमिटियां शामिल थीं।