Advertisment

PALAMU:-रन्ने की सरज़मीं पर निकला मुहर्रम का जुलूस, फैला अमन का पैग़ाम

पलामू जिला के पांकी प्रखंड के हूरलौंग पंचायत के रन्ने गांव से हर साल की तरह इस बार भी बहुत ही जोर शोर से दसवीं का जुलूस निकाला । इस जुलूस में बचे बूढ़े और युवा लड़कों ने बढ़ –चढ़ के हिस्सा लिया ।

author-image
Md Zeeshan Samar
1000158406

पांकी थाना प्रभारी को पगड़ी पहनते उस्मानिया कमिटी के मेंबर Photograph: (Original)

YBN PALAMU:-

Advertisment

इस जुलूस की शुरुआत रन्ने जामा मस्जिद से निकल कर भरी हाई स्कूल के पास आकर रुका वहां पे पांकी प्रखंड के बीडीओ,सीईओ तथा पांकी थाना के प्रभारी को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया। उसके बाद उस्मानिया कमिटी के सदर मासूम खान और सेक्रेटरी वसीम खान उर्फ डब्लू खान ने गांव के कई माननीय गार्जियन( फहीम खान,नजरुल खान ,शमशेर खान,सलमान कुरैशि, शाएक खान,शमीम खान और अन्य )को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया । उसके बाद वहां से जुलूस या हुसैन या अली के नारे के साथ आगे बढ़ा और भरी,साग़ालिम होते हुए तरहसी के मानगढ़ में जाकर रुका। मानगढ़ में लगभग 11–12 गांव का जुलूस एक जगह होके आपसी भाईचारा का पैगाम दिया । उसके बाद सभी गांव के प्रोसेसन वापस लौट गए और मोहर्रम को सम्पन्न किया। 

IMG_20250706_193020748_HDR
मानगढ़ में मौजूद लोग Photograph: (Original)
Advertisment

जुलूस को अहम बनाने में :–

रन्ने के इस आलीशान जुलूस में सदर मासूम खान, सेक्रेटरी वसीम खान उर्फ डब्लू,मोहम्मद जीशान समर, ज़ेयौल्लाह खान, शोएब खान,शाहीद खान , रसद खान,फरहान खान, आकिब खान,फरदीन खान,अदनान खान,फहद खान,आसिफ अंसारी,वसीम अंसारी,,फैजान खान,फैजान कुरैशी,गोलू कुरैशी, शाकिब कुरेशी,तबरेज खान,अरमान कुरैशी,कैफ कुरेशी,फ़िरदोष कुरेशी, अरशद खान,प्रिंस खान,फरहान कुरैशी,जावेद खान, सड्डू खान, अशरफ खान,गोल्डन खान, चांद खान व अन्य लोगों ने अपना अहम किरदार निभाया और मोहर्रम को समाप्त किया ।

Advertisment

Advertisment
Advertisment