Advertisment

PALAMU:-पलामू जिला स्कूल , गिरिवर व कस्तूरबा विद्यालय ने जीता फाइनल मैच

सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता का प्रखंड स्तरीय आयोजन l पलामू : स्थानीय सीमए स्कूल आफ एक्सिलेंस पलामू जिला स्कूल मैदान पर शुक्रवार को 64वीं सुब्रतो कप अंतराष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता का प्रखंड स्तर पर आयोजन किया गया।

author-image
Md Zeeshan Samar
1000156832

64वीं सुब्रतो कप फुटबाल के प्रखंड स्तरीय आयोजन में मंचासीन पदाधिकारी व अन्य।

YBN PALAMU:-

Advertisment

इसमें प्रखंड स्तर पर कुल 9 विद्यालयों की टीमें अलग-अलग आयु वर्ग की प्रतिस्पर्द्धा में भाग लिया। 15 वर्ष से कम आयु बालक वर्ग में पलामू जिला स्कूल व गिरवर प्लस टू उच्च विद्यालय टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया। इसमें पलामू जिला स्कूल की टीम विजेता व गिरवर प्लस उच्च विद्यालय उपविजेता रही। ब्राह्मण प्लस टू उच्च विद्यालय तीसरे पायदान पर रही। 17 वर्ष से कम बालक वर्ग में पलामू जिला स्कूल, गिरवर प्लस टू उच्च विद्यालय, महात्मा गांधी प्लस टू उच्च विद्यालय सरजा पोलपोल व रामधारी उच्च विद्यालय रजवाडीह की टीम ने भाग लिया। इसमें गिरवर प्लस टू उवि व महात्मा गांधी उच्च विद्यालय सरजा पोलपोल की टीम के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। इसमें गिरवर प्लस टू उवि विजेता बनी। अंडर-17 बालिका आयु वर्ग में सदर मेदिनीनगर की कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय उच्च विद्यालय की टीम विजेता घोषित की गई। इस वर्ग में अन्य कोई टीम मैदान में नहीं पहुंची। इस लिए कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय उवि सदर को वाकओवर देकर विजेता घोषित किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन में सदर प्रखंड के बीपीओ राजीव रंजन सिंह, साधन सेवी संजय रंजन सिंह व सत्येंद्र पाठक, रिसोर्स शिक्षक सोनाली कुमारी व पुष्पा कुमारी समेत विभिन्न विद्यालयों के शारीरिक शिक्षक सक्रिय रहे। मैच रेफरी की भूमिका मोहम्मद इद्रीस, साहब सिंह, कौशल कुमार वर्मा, स्वतंत्र प्रकाश व रामनारायण प्रसाद ने निभाई।

1000156830
मैच में शामिल टीमें। Photograph: (Orignal)
Advertisment

 : विजेता टीमों को दिया गया कप :

मेदिनीनगर: समापन पर मुख्य अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीमों को कप व खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर प्रोत्साहित किया। आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों को आगामी जिला-स्तरीय मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दीं और फेयर-प्ले की भावना बनाए रखने का आह्वान किया।

Advertisment
Advertisment