Advertisment

PALAMU:-भतीजे की हत्या में फूफा गिरफ्तार: इंजेक्शन देकर गला घोंटा, शव नहर में फेंका

हुसैनाबाद थाना पुलिस ने ताबिश अंसारी हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार। पलामू : हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक सनसनीखेज आपराधिक मामला सामने आया है।

author-image
Md Zeeshan Samar
ybn palamu crime

YBN PALAMU:-

Advertisment

 जपला धरहरा निवासी 24 वर्षीय ताबिश अंसारी की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके फूफा तबरेज आलम को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पहले नशे का इंजेक्शन देकर ताबिश को बेहोश किया, फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। बाद में शव को नहर में फेंक दिया ताकि मामला हादसा या आत्महत्या का प्रतीत हो। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने शुक्रवार को पुलिस सभागार में प्रेस कान्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 8 जुलाई को जपला धरहरा स्थित नहर से एक युवक का शव बरामद हुआ था। मृतक की पहचान ताबिश अंसारी के रूप में हुई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने में आवेदन दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए हुसैनाबाद एसडीपीओ एस. मो. याकुब के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर छानबीन शुरू की।

छत्तीसगढ़ में नौकरी और उधारी को लेकर था पुराना विवाद:-
जांच में सामने आया कि आरोपी तबरेज आलम (उम्र 27 वर्ष, निवासी गम्हरिया) और मृतक ताबिश पहले छत्तीसगढ़ में एक साथ काम करते थे। ताबिश की वजह से तबरेज की नौकरी चली गई थी। इसके अलावा, ताबिश ने तबरेज से पांच हजार रुपये उधार लिए थे, जो उसने वापस नहीं किए थे। ताबिश, तबरेज की अपनी बुआ से शादी को लेकर भी नाराज था। इन्हीं कारणों से तबरेज ने ताबिश की हत्या की साजिश रची। 6 जुलाई की देर शाम आरोपी ने ताबिश को नहर किनारे बुलाया। दोनों ने मिलकर केटामाइन का इंजेक्शन लिया। इसी दौरान दोनों के बीच बहस हुई और तबरेज ने ताबिश को धक्का देकर गिरा दिया। फिर नशे की ओवरडोज दी, जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया।पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसके पास से केटामाइन का खाली वायल, नीडल कैप, सिरिंज का रैपर और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। सभी सामग्री को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। इस हत्या कांड के खुलासे में हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, एसआई सौरभ चौबे, मुकेश सिंह, कमल किशोर पांडेय, रमन यादव समेत सशस्त्र बल के जवानों ने सराहनीय भूमिका निभाई।

Advertisment
Advertisment