/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/palamu-news-graphics-2025-07-12-20-04-43.jpg)
YBN PALAMU
YBN PALAMU:-
मध्यान भोजन की गुणवत्ता समेत छात्र-छात्राओं उपस्थिति आदि की व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर नौ सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया है। जांच में निष्पक्षता बनाए रखने के लिए जांच दल में शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि शामिल नहीं होंगे। दल में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, तीनों अनुमंडल पदाधिकारी, सहायक समाहर्ता, डीआरडीए निदेशक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को शामिल किया गया है। यह दल विभिन्न बिंदुओं व शिक्षण व्यवस्था व गुणवत्ता, आवासीय सुविधा, भोजन व पोषण, स्वास्थ्य व सुरक्षा, वित्तीय प्रबंधन,भौतिक ढांचा व सुविधाएं, मिड डे मील की गुणवत्ता, शैक्षणिक सामग्री व पुस्तकें, विद्यार्थियों की प्रगति व उपस्थिति पर जांच करेगी। बता दें कि डीसी ने पूर्व में ही इस बात पर बल दिया है कि गुणवत्ता व पारदर्शिता के लिए अंतर विभागीय जांच आवश्यक है। जांच दल में शामिल सदस्यों को जांच के लिए अलग-अलग स्कूल आवंटित किया जाएगा। इस दौरान उनके द्वारा संबंधित तिथि को उपस्थित छात्रों की संख्या, कक्षा शिक्षण का अवलोकन, रिक्त शिक्षकों की संख्या, होमवर्क व मूल्यांकन की स्थिति व पिछले सत्र व वर्तमान सत्र में ड्राप आउट की अद्यतन स्थिति पर नजर रखी जाएगी। इसके आलावा छात्रावास भवन की स्थिति, प्रति कमरे में छात्रों की संख्या, पेयजल एवं स्वच्छता की सुविधा, सीसीटीवी, दैनिक भोजन मेन्यू व पोषण गुणवत्ता, रसोइयों की संख्या, प्राथमिक चिकित्सा किट व नर्स की उपलब्धता खेलकूद सुविधा आदि अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जाएगी।